Drunken Husband Fire Flat After Fight with Wife in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शराब को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद पति को इतना गुस्सा आया कि उसने फ्लैट में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। आग को देख कर पति का नशा भी फुर्र हो गया। फिर पत्नी को लेकर फरार हो गया। उधर फ्लैट से निकली आग की लपटों को देखकर पड़ोसियों के होश उड़ गए।
सीतापुर के रहने वाले हैं पति-पत्नी
जानकारी के मुताबिक मामला लखनऊ के सुलभ आवास इलाके का है। यहां मूल रूप से सीतापुर जिले के रहने वाले ललित अपनी पत्नी प्रिया के साथ फ्लैट में रहते हैं। फ्लैट किराए का है। बताया गया है कि गुरुवार रात को ललित शराब पीकर घर आया था। इसी दौरान पति-पत्नी मे शराब को लेकर झगड़ा हो गया। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया। इसके बाद पति ने कथित तौर पर मिट्टी का तेल डालकर फ्लैट में आग लगा दी। आग भी जरा सी देर में पूरे फ्लैट में फैल गई।
यह भी पढ़ेंः UP News: मथुरा के CMO ऑफिस में क्लोरीन गैस का रिसाव, नर्सिंग की 10 छात्राएं बेहोश
आग लगी तो पत्नी को लेकर फरार हुआ पति
बताया गया है कि आग को देखकर पति का नशा उतर गया। इसके बाद पत्नी को लेकर फरार हो गया। उधर घर में लगी आग भी फैल गई। आग की लपटें फ्लैट की खिड़कियों से बाहर आने लगीं। आग और धुआं देखकर पड़ोसियों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन पर जानकारी दी। बताया गया है कि पहले पड़ोसियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ेंः सुल्तान सिंह बन लड़की भगा ले गया ‘फुरकान’… कराया धर्म परिवर्तन, डेढ़ साल बाद घर लौटकर आई युवती ने सुनाई आपबीती
पड़ोसियों ने तलाश तो नहीं मिले पति-पत्नी
पुलिस ने जब पड़ोसियों से मामले की जानकारी दी। तो पूरे विवाद की जड़ सामने आई। पड़ोसियों ने बताया कि पहले उन्होंने ललित और प्रिया की तलाश की, लेकिन जब कोई नहीं मिला तो फिर उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-