बिजनौर: बिजनौर में बलराज सिंह नामक पुजारी की हत्या कर उनका शव जलाने का मामला सामने आया है। जंगल में अधजला शव देखकर किसी ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
गांव के एक युवक को महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आरोपी को पुजारी ने किसी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। अपनी पोल खुलने के डर से उसने अपने भाई के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार बलराज सिंह बघाला गांव में रहते थे।
पुलिस कर रही मामले की जांच
गुरुवार तड़के किसी राहगीर ने उनका शव जंगल में पड़े होने की सूचना दी। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर लिए गए हैं। पीड़ित के परिजनों के बयानों के बाद गांव के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें