Valentine Day 2023: आज 14 फरवरी है यानि वैलेंटाइन डे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक अनूठी पहल की है। सरकार ने घोषणा करते हुए कहा कि दिव्यांगजन को जीवन साथी बनाने पर 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही अन्तरजातीय विवाह को बढ़ावा देने के लिए 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी है।
और पढ़िए –चुनावी साल में पंडोखर बाबा का दावा, खतरे में है MP के सीनियर BJP नेता की कुर्सी
सीएम ने सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक विवाह अनुदान योजना राशि को 18 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रूपए प्रति जोड़ा देने का फैसला किया है। अधिकारियों की मानें तो सामूहिक विवाह आयोजन में 25 से अधिक जोड़ों का विवाह करने पर 10 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि दी जाएगी।
बता दें कि अभी हाल ही में राजस्थान सरकार ने 2023 का बजट पेश किया है। बजट में सभी वर्गों को लुभाने के लिए सरकार की तरफ से कई घोषणाएं की गई है। राजस्थान सरकार ने युवाओं को ध्यान में रखकर ये प्रावधान किए हैं। जानकारों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव में इन योजनाओं का कितना असर होगा और मौजूदा सरकार को इसका कितना लाभ मिलेगा, ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा।
और पढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें