---विज्ञापन---

राजस्थान

सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे रणथंभौर, जानें इसकी खास वजह?

रणथंभौर: भारत रत्न और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर यहां रणथंभौर में 10 नवंबर को अपनी पत्नी अंजलि का जन्मदिन मनाने के सिलसिले में बेटी सारा और बेटे अर्जुन के साथ पहुंचे हैं। रणथंभौर पहुंचने पर एसडीएम कपिल शर्मा ने तेंदुलकर का स्वागत किया। सचिन तेंदुलकर और उनका परिवार होटल […]

Author Edited By : Nirmal Pareek
Updated: Feb 14, 2024 19:11
Sachin Tendulkar reached Ranthambore
सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे रणथंभौर
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

रणथंभौर: भारत रत्न और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर यहां रणथंभौर में 10 नवंबर को अपनी पत्नी अंजलि का जन्मदिन मनाने के सिलसिले में बेटी सारा और बेटे अर्जुन के साथ पहुंचे हैं। रणथंभौर पहुंचने पर एसडीएम कपिल शर्मा ने तेंदुलकर का स्वागत किया। सचिन तेंदुलकर और उनका परिवार होटल सवाई विलास में ठहरा है। उनका यहां तीन ठहरने का कार्यक्रम बताया जा रहा है।

बता दें की मास्टर ब्लास्टर रणथंभौर में अपनी पत्नी अंजलि, बेटी सारा और बेटे अर्जुन के साथ पहुंचे हैं। तेंदुलकर परिवार रणथंभौर रोड स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहरा है और नेशनल पार्क में भ्रमण कर यहां के वन्यजीवों को नज़दीक से देखेगा।

---विज्ञापन---

sachin tendulkar

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि कल बुधवार 9 नवंबर के दिन भी तेंदुलकर अपने परिवार संग रणथंभौर नेशनल पार्क में सुबह और शाम की पारी में सफारी भ्रमण करेंगे जबकि 10 नवंबर गुरुवार को सुबह की पारी में भी नेशनल पार्क के वन्य जीवों को निहारेंगे। इसी दिन दोपहर बाद तक सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना होने का कार्यक्रम रहेगा।

sachin tendulkar

परिवार संग राजस्थान पहुंच रहे सचिन तेंदुलकर का तीन दिवसीय कार्यक्रम पूरी तरह से निजी रहेगा, लिहाज़ा वे और उनका परिवार मीडिया से दूरी बनाए रखेंगे। गौरतलब है कि तेंदुलकर परिवार पहले भी कई बार रणथंभौर आकर नेशनल पार्क में वन्यजीवों को करीब से देख चुका है

 

 

(morganstern.com)

First published on: Nov 08, 2022 03:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.