Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम विभाग ने होली पर ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। इस बीच प्रदेश में गर्मी के तेवर अभी से तीखे होने लगे हैं। बाड़मेर और जालोर जैसे जिले लू की चपेट में हैं। प्रदेश में पिछले दो दिनों से मरूस्थलीय जिलों में लू चल रही है। मौसम विभाग ने लू से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने का निर्देश दिया है।
प्रदेश में बाड़मेर मंगलवार को सबसे अधिक गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 41.2 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। जालोर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। इसके अलावा जोधपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, पाली और सिरोही में तापमान 39 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। मौसम विज्ञानियों की मानें तो गर्मी तेज होने के कारण पश्चिम से आ रही सीधी हवा से राजस्थान और गुजरात के ऊपर एक एंटी साइक्लोन बना है। ऐसे में राजस्थान के मरूस्थलीय क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट और गुजरात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ेंः राजस्थान में 40 डिग्री पार पहुंचा पारा, होली से पहले हीटवेव का अलर्ट, जानें IMD का अपडेट
जिलों में कितना रहा तापमान?
उधर राजधानी जयपुर और उसके आसपास के जिलों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री के आसपास रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री, अजमेर में 37.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 37.9 डिग्री, कोटा में 38.6 डिग्री, चूरू में 36.4 डिग्री, धौलपुर में 38.7 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया।
गर्मी को लेकर दिशा-निर्देश जारी
गर्मी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एक बड़ी बैठक की। बैठक में सभी जिलों के हाॅस्पिटल अधीक्षकों, जिला सीएमएचओ और प्रभारियों को अपने-अपने जिलों में पूरी तैयारी रखने को कहा गया है। वहीं हीटवेव से प्रभावित मरीजों को उपचार के लिए पर्याप्त संसाधन और दवाइयां रखने के निर्देश दिए गए है।