---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान के जालोर में बड़ा हादसा, कार ने बच्चे समेत 5 महिलाओं को कुचला : 2 की मौत

Major accident in Jalore: राजस्थान के जालोर में बड़ा हादसा हुआ है. सामतीपुरा रोड़ पर गुरुवार सुबह एक स्विफ्ट कार 1 बच्चे समेत 5 महिला मनरेगा श्रमिकों को कुचल दिया. दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वही एक बच्चे को गंभीर स्थित में पाली रेफर किया और 2 महिलाओं का जालोर के सामान्य चिकित्सालय में इलाज जारी है.

Author Written By: kj.srivatsan Updated: Dec 4, 2025 16:20
jalore accident

Major accident in Jalore: राजस्थान के जालोर से बड़ी खबर है। यहां सामतीपुरा रोड़ पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कार ने बच्चे समेत 5 महिलाओं को कुचल दिया। हादसा, स्विफ्ट कार ने अंजाम दिया, जबकि जिन्हें कुचला गया वो मनरेगा की महिला श्रमिक थीं। दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वही एक बच्चे को गंभीर स्थित में पाली रेफर किया और 2 महिलाओं का जालोर के सामान्य चिकित्सालय में इलाज जारी है.
बता दें शहर के सामतीपुरा रोड पर नगर परिषद की ओर से चल रही मनरेगा में काम कर रही महिला मनरेगा श्रमिकों को सामतीपुरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार बेकाबू होकर सड़क किनारे बैठी 4 महिला श्रमिकों समेत एक 3 साल के बच्चे को कुचलते हुए एक पेड़ से टकरा गई.

यह भी पढ़ें: राजस्थान की राजनीति में फिर हलचल, कैबिनेट में बड़ा फेरबदल तय! कौन बचाएगा कुर्सी, किस पर संकट?

---विज्ञापन---

मरने वाली महिलाओं की हुई पहचान

घटना में 2 महिला शहर के तासखाना बावड़ी निवासी बदामी (50) पत्नी सुजाराम भील व गुगी देवी (45) पत्नी भंवरलाल भील की मौके पर ही मौत हो गई. टना में दो महिला तासखाना बावड़ी निवासी इंद्रा (45) पुत्री विरमाराम भील व उसका बेटा धीरज कुमार (3) पुत्र विरमाराम व लीला (48) पुत्र फूटरमल घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको एम्बुलेंस की सहायता से जालोर के सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया. जहां धीरज पुत्र विरमाराम को गंभीर स्थित में पाली रेफर किया गया. इसके अलावा लीला देवी व इंद्रा देवी का जालोर के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

ड्राइवर मौके से फरार

प्रत्यक्षदर्शी एक महिला ने बताया कि सभी श्रमिक नरेगा स्थल के पास ही बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर में भोजन कर के काम पर आई थी. सामान नीम के पास रखने के लिए आई थी. इसी दौरान सड़क किनारे कुछ महिला बैठी थी. इसी दौरान सामतीपुरा की ओर से तेज रफ्तार में आई कार ने सड़क किनारे बैठी महिलाओं को कुचल दिया. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही हैं. घटना स्थल पर जालोर डीएसपी गौतम जैन व कोतवाल रामेश्वर लाल भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गवांडे व तहसीलदार रणवीर सिंह भी अस्पताल पहुंच कर मरीजों से जानकारी ली.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: RGHS में बड़ा एक्शन: तीन महीने में 34 अस्पताल, 431 फार्मा स्टोर निलंबित; 40 करोड़ से ज्यादा की रिकवरी

First published on: Dec 04, 2025 04:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.