---विज्ञापन---

Rajasthan News: बानसूर में आयोजित हुआ एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर, 613 युवाओं का हुआ चयन

Rajasthan News: उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने रविवार को बानसूर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से संवाद किया। शिविर में करीब 25 कंपनियो द्वारा 613 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया। मंत्री रावत ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 1, 2023 07:27
Share :
Rajasthan News

Rajasthan News: उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने रविवार को बानसूर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से संवाद किया। शिविर में करीब 25 कंपनियो द्वारा 613 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया।

मंत्री रावत ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार शिविर लगाकर उन्हें रोजगार प्रदान किया जाए।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु बडी संख्या में रोजगार सहायता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निजी कम्पनियों द्वारा प्लेसमेंट कर बेरोजगारों युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न विभागों में बडी संख्या में भर्तियां निकाल कर युवाओं को सरकारी सेवा में नौकरी प्रदान की गई है।

युवाओं को उद्यम स्थापना हेतु ऋण दे रही सरकार

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में रोजगार सृजन करने एवं उद्योगों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इन्वेसमेंट समिट आयोजित किए गए। जिसमें बडी संख्या में देश-विदेश की कम्पनियों ने एमओयू साइन किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उद्योग नीति को सरल बनाया गया है तथा युवा उद्यमियों को उद्यम स्थापना हेतु शिविर आयोजित कर ऋण भी दिए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

जिससे युवा उद्यमियों को अपना उद्योग लगाने में सहूलियत हो सके तथा रोजगार के नए अवसर सृजित हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अंतिम पंक्ति के नागरिकों को लाभांवित करने हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है जिनका जरूरतमंद व्यक्ति को लाभ दिया जा रहा है।

महंगाई राहत कैंपों का गरीबों को मिल रहा लाभ

उन्होंने कहा कि बढती महंगाई से राहत दिलाने हेतु राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दस प्रमुख योजनाओं में पंजीयन कर लाभांवित किया जा रहा है मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं।

613 युवाओं को मिला रोजगार

जिला रोजगार अधिकारी श्रेष्ठ दीक्षित ने बताया कि रोजगार सहायता शिविर में करीब 25 कंपनियों ने भाग लेकर 613 युवाओं का प्राथमिक चयन किया। शिविर में 1396 युवाओं ने भाग लिया जिसमें से 1037 ऑनलाइन एवं 359 का ऑफलाइन का पंजीयन किया गया। इस अवसर पर स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा 89 नव मतदाताओं को वोटर हैल्प लाइन एप डाउनलोड कराया गया।

रोजगार शिविर में विभिन्न जिलों के युवाओं ने लिया हिस्सा

उन्होंने बताया कि शिविर में अलवर, कोटा, बूंदी, झुंझुनूं, सीकर, अजमेर, जयपुर सहित राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से युवा रोजगार मेले में पहुंचे और सभी का कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा इंटरव्यू लिया गया। शिविर में उद्योग विभाग के उप निदेशक गणेश शर्मा ने अम्बेडकर स्टार्टअप योजना, एमयूएलपीवाई, पीएमईजीपी योजना की जानकारी दी।

मंच का संचालन गौरव जोशी ने किया। इस दौरान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य शुभि मिश्रा ने मंत्री शकुंतला रावत का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 01, 2023 07:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें