Rajasthan News: कोटा में शुक्रवार को एक और छात्र ने सुसाइड कर लिया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह लैंडमार्क सिटी इलाके में पटना के रहने वाले नवलेश ने अपने हाॅस्टल के कमरे में फंदा लगा कर अपनी जान दे दी। पुलिस को मृतक के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने सुसाइड नोट किया जब्त
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह 9 बजे उन्हें छात्र के सुसाइड की जानकारी मिली। मृतक छात्र 1 साल पहले ही कोटा आया था और 12वीं की पढ़ाई कर रहा था। अधिकारियों की मानें तो उन्हें मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पढ़ाई से तनाव की बात लिखी गई है।
फिलहाल पुलिस ने शव को हाॅस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस मृतक छात्र के दोस्तों से भी इस संबंध में पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी ओर छात्र के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को इसी क्षेत्र में रहने वाले धनेश कुमार ने भी हॉस्टल में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। स्टूडेंट 11वीं क्लास में पढ़ता था। साथ में नीट की तैयारी कर रहा था।