Rajasthan Hindi News: गैंगस्टर लाॅरेंस विश्नोई को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर चंडीगढ़ से जयपुर लाई थी। जयपुर पुलिस गैंगस्टर से जीक्लब में हुई फायरिंग के संबंध में पूछताछ कर रही है। जयपुर पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गैंगस्टर का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से संपर्क होने की बात सामने आई है। इसकी गैंग ने पाकिस्तान से हथियार भी मंगवाए थे।
विदेशी हथियारों का करता था इस्तेमाल
लाॅरेंस से IB के अफसरों ने शनिवार को जयपुर में पांच घंटे तक पूछताछ की थी। सूत्रों की मानें तो NIA के पास लाॅरेंस के पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर पहले से जानकारी थी। पहले भी NIA करीब एक महीने तक लाॅरेंस से पूछताछ कर चुकी है। जांच एजेंसी को पता चला कि लाॅरेंस की गैंग हैंडमेड हथियारों का इस्तेमाल नहीं करती है। बल्कि उनके पास जो भी हथियार है वह विदेशी है। ये हथियार तस्करी पर लाए जाते हैं।
जयपुर पुलिस कर रही पूछताछ
गैंगस्टर लाॅरेंस 5 दिनों से जयपुर पुलिस की रिमांड पर है। लाॅरेंस को 16 फरवरी को वीसी के जरिए कोर्ट के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने 7 दिन का रिमांड दिया था। सूत्रों की मानें तो पुलिस कोर्ट से रिमांड की मांग कर सकती है। लाॅरेंस के खिलाफ जयपुर में एक दर्जन से अधिक फिरौती मांगने के मामले दर्ज हैं। बता दें कि जवाहर सर्किल थाने में लाॅरेंस से पूछताछ की जा रही है।
मूसेवाला हत्याकांड के बाद चल रहा रिमांड पर
बता दें कि मूसेवाला हत्याकांड के बाद से लाॅरेंस लगातार पुलिस रिमांड पर चल रहा हैं। लाॅरेंस के खिलाफ पूरे देश में इतने मामले दर्ज हैं कि किसी न किसी राज्य की पुलिस उसे रिमांड पर लेती रहती है। लॉरेंस के मूसेवाला हत्याकांड के बाद पंजाब पुलिस ने एक महीने तक उसे रिमांड पर रखा था। जिसके बाद NIA ने लॉरेंस को पंजाब से रिमांड पर लेकर दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ की थी।
राजू ठेहट हत्याकांड में भी नाम आया था सामने
सीकर के राजू ठेहट हत्याकांड में भी लाॅरेंस का नाम सामने आया था। गैंगस्टर राजू ठेहट को लाॅरेंस के गुर्गे रोहित गोदारा ने मरवा दिया था। सूत्रों की मानें तो लाॅरेंस ने रोहित गोदारा और रितिक बाॅक्सर की लोकेशन को लेकर जानकारी नहीं होना बताया है।