---विज्ञापन---

अनजान से चिप्स-बिस्किट लेकर न खाएं… मशहूर सिंगर ने सुनाई जहरखुरानी की आपबीती

Famous Singer Gyan Singh Rathod Fraud: रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर अक्सर लिखा रहता है कि जहरखुरानों और जेबकतरों से सावधान रहें। किसी भी अनजान शख्स से खाने-पीने का सामान न ले। इसके बावजूद आए दिन यात्रियों के साथ वारदात की खबरे सामने आती है। ताजा घटना राजस्थान के एक फेमस सिंगर के साथ […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 10, 2023 18:51
Share :

Famous Singer Gyan Singh Rathod Fraud: रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर अक्सर लिखा रहता है कि जहरखुरानों और जेबकतरों से सावधान रहें। किसी भी अनजान शख्स से खाने-पीने का सामान न ले। इसके बावजूद आए दिन यात्रियों के साथ वारदात की खबरे सामने आती है। ताजा घटना राजस्थान के एक फेमस सिंगर के साथ घटी है। एक शातिर चोर ने सिंगर को मात्र 10 रुपए के चिप्स और 5 रुपए का बिस्कुट खिलाकर लाखों रुपए पर हाथ साफ कर लिया। सिंगर ने इस मामले शिकायत जयपुर की सिंधी कैंप थाना पुलिस में की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पहले बनाया दोस्त

वारदात के शिकार सिंगर ज्ञान सिंह राठौड़ ने अपनी शिकायत में बताया कि 5 अक्टूबर को वो अपने एक कार्यक्रम के लिए दिल्ली गए थे। कार्यक्रम पूरा होने के बाद वो दिल्ली से वापस जयपुर आ रहे थे। सिंगर ने बताया कि स्लीपर बस में बैठकर दिल्ली से रवाना हुआ था। कुछ देस बाद एक अनजान शख्स उनके पास आ कर बैठ गया। उस व्यक्ति ने सिंगर को बताया कि वो नौकरी की तलाश कर रहा है, और इसी सिलसिले में वो जयपुर जा रहा है। बात करते- करते दोनों में दोस्ती हो गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मेरे बुढ़ापे की लाठी टूट गई, अब किसके सहारे जिऊं… जालंधर अग्निकांड में जिंदा बची बुजुर्ग महिला के अकेलेपन की कहानी

3 फोन, सोने की चेन और अंगूठियां के लेकर फरार

उस शख्स ने सिंगर को बताया कि वह मध्यप्रदेश का रहने वाला है। इसी दौरान बातों- बातों में उसने सिंगर पर चिप्स और बिस्किट खाने के लिए ऑफर किया। पहले तो सिंगर ने मना कर दिया लेकिन उस शातिर ने जोर दिया तो उन्होंने खा लिया। इसके बाद सिंगर कानों में ईयरफोन लगाकर गाने सुनने लगा। गाने सुनते- सुनते सिंगर नशा होने लगा और वो बेहोश हो गया। इसके बाद उस शख्स ने एक स्प्रे निकाला और ज्ञान सिंह के मुंह पर छिड़क दिया। इससे सिंगर पूरी तरह से बेहोश हो गया। इसके उस चोर ने अपना काम शुरु किया और सिंगर के पास से एक iPhone समेत 3 फोन, सोने की चेन और सोने की अंगूठियों पर हाथ साफ कर लिया। सिंगर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं और मामला की जांच शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Oct 10, 2023 06:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें