---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान BJP प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा, कांग्रेस से आई ज्योति मिर्धा को सौंपी यह जिम्मेदारी

Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देश पर राजस्थान बीजेपी की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है. इस सूची में 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री ,7 मंत्री 1 कोषाध्यक्ष और 1 सह कोषाध्यक्ष कार्यालय सचिव, प्रभारी भी शामिल है. पढ़िए राजस्थान से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्ट.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 27, 2025 13:31
Rajasthan News, Rajasthan BJP, Rajasthan BJP State Executive, Rajasthan Latest News, Rajasthan Congress, राजस्थान न्यूज, राजस्थान बीजेपी, राजस्थान BJP प्रदेश कार्यकारिणी, राजस्थान ताजा खबर, राजस्थान कांग्रेस
राजस्थान बीजेपी

Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देश पर राजस्थान बीजेपी की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है. इस सूची में 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री ,7 मंत्री 1 कोषाध्यक्ष और 1 सह कोषाध्यक्ष कार्यालय सचिव, प्रभारी भी शामिल है. वहीं कार्यकारिणी में कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं में केवल ज्योति मिर्धा को ही प्रदेश कार्यकारिणी में बीजेपी ने जगह दी गई है. भूपेंद्र सैनी, कैलाश मेघवाल मिथिलेश गौतम को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है और प्रमोद वशिष्ठ मीडिया प्रभारी, हिरेन कौशिक को सोशल मीडिया प्रभारी पद पर बरकरार रखा गया है.

उपाध्यक्ष पद पर 9 नेताओं की तैनाती

कार्यकारणी के अनुसार, उपाध्यक्ष पद पर 9 नेताओं की नियुक्ति की गई है. जिनमें सरदार सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी (श्रीगंगानगर), नाहरसिंह जोधा (पाली), मुकेश दाधीच (झुंझुनू), बिहारी लाल विश्नोई (बीकानेर), छगन माहूर (कोटा), हकरू माईडा (बांसवाड़ा), डॉ. ज्योति मिर्धा (नागौर), अल्का मुन्दड़ा (उदयपुर), सरिता गेना (अजमेर) शामिल है. इसके अलावा 4 महामंत्री पद पर नियुक्तियां की गईं. जिनमें श्रवण सिंह बगड़ी (सीकर), कैलाश मेघवाल (हनुमानगढ़), भूपेन्द्र सैनी (दौसा), मिथिलेश गौतम (अजमेर) शामिल है.

---विज्ञापन---

मंत्री पद पर 7 नेताओं की तैनाती

राजस्थान बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी में मंत्री पद पर 7 नेताओं की तैनाती की गई है. जिनमें नारायण मीणा (जयपुर), अजीत मांडन (जयपुर), अपूर्वा सिंह (बीकानेर), आईदान सिंह भाटी (जैसलमेर), एकता अग्रवाल (जयपुर), नारायण पुरोहित (सिरोही), सीताराम पोसवाल ‘गुर्जर’ (सवाई माधोपुर) शामिल हैं. इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर पंकज गुप्ता (चुरू), सह-कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. श्याम अग्रवाल (जयपुर), प्रकोष्ठ प्रभारी पद पर विजेन्द्र पूनिया (हनुमानगढ़) को तैनात किया गया है. वहीं प्रवक्ता दल में 7 नए चेहरे शामिल किए गए है. जिनमें कैलाश वर्मा (जयपुर देहात), कुलदीप धनकड़ (जयपुर देहात), रामलाल शर्मा (जयपुर देहात), दशरथ सिंह (बीकानेर), मदन प्रजापत (देहात), राखी राठौड़ (जयपुर) और स्टेफी चौहान (जयपुर) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान की सियासत में नया तूफान, झोटवाड़ा का वायरल वीडियो से गर्माई मतदाता सूची की राजनीति

---विज्ञापन---
First published on: Nov 27, 2025 01:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.