Jaipur News: राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं से आर्थिक कमजोर वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है। वर्ष 2023-24 के लिए आर्थिक कमजोर वर्ग विकास कोष के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं में कुल 67.92 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
इन योजनाओं के लिए किया गया प्रावधान
इसमें आर्थिक कमजोर वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 5.50 करोड़ रुपए, आर्थिक कमजोर वर्ग महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावासों के निर्माण एवं संचालन में 40.17 करोड़, आर्थिक कमजोर वर्ग मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में 9 करोड़ तथा आर्थिक कमजोर वर्ग अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में 1.35 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
स्कूटी वितरण योजना हेतु खर्च किए जाएंगे 10 करोड़
आर्थिक कमजोर वर्ग छात्रा स्कूटी वितरण योजना हेतु 10 करोड़, आर्थिक कमजोर वर्ग छात्रा साइकिल वितरण योजना में 1.74 करोड़ तथा आर्थिक कमजोर वर्ग मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार योजना में 16 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। बता दें कि सीएम गहलोत ने बजट वर्ष 2023-24 में आर्थिक कमजोर वर्ग विकास कोष की राशि को बढ़ाने की घोषणा की गई थी।