खंडवा से इमरान खान की रिपोर्टः क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह आज खालवा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुन्दरदेव के वनग्राम सुहागी पहुंचे। जहां कल अचानक आग लग जाने से लगभग 18 मकान जलकर ख़ाक हो गए थे।
मंत्री शाह ने मकान जल जाने के कारण पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें मकान बनवाकर देने का भरोसा दिया। तात्कालिक मदद के रूप में अपनी ओर से प्रत्येक परिवार को खाना बनाने के बर्तन देने की घोषणा की। साथ ही 20 बल्ली तथा 50 बांस प्रत्येक परिवार को निःशुल्क दिए जाने के लिए भी कहा।
और पढ़िए –Gurugram: फूल के गमले चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी बोला- अच्छे लग रहे थे, इसलिए ले गया था
मंत्री ने राहत सामग्री कराई उपलब्ध
वन मंत्री विजय शाह ने आज सुंदर देव ग्राम पंचायत के सुहागी गांव का दौरा किया। उन्होंने आदिवासियों के जले हुए मकानों को देखा और राख हो गए जरूरत के सामान को देखकर द्रवित हो उठे। मंत्री विजय शाह की मौजूदगी में सुहागी गांव के प्रत्येक पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से 2-2 गद्दे, 2-2 रजाई, गेहूं और चावल इस प्रकार प्रत्येक परिवार को 50 किलो अनाज, इसके अलावा पहनने के कपड़े उपलब्ध कराएं।
मौके पर पहुंच मंत्री ने की बड़ी घोषणाएं
वन मंत्री विजय शाह द्वारा सभी पीड़ित परिवारों की स्वास्थ्य जांच तत्काल करने के निर्देश दिए तथा पीड़ित परिवारों को ढ़ाढ़स बंधाया। साथ ही बच्चों की पढ़ाई एवं गांव में बंद पानी की मोटर की तत्काल बाईडिंग कराने के निर्देश दिए। पीड़ित परिवारों को एक सप्ताह तक चाय, पानी, नाश्ता तथा दोनों समय का भोजन दिए जाने और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान सभी 18 परिवारों के लिए बनाकर दिए जाने की बात कही।
मंत्री बोले- मन बैचेन हो गया था
विजय शाह ने कहा कि कल जब यह घटना सुनी तो मन बेचैन हो गया। कल बहुत कोशिश की लेकिन विधानसभा थी, रात भर में सो नही पाया और तीन बजे रात को वहां से चल दिया आज अपनी बहनों के बीच उन्हें दिलासा देने आया हूं खाली हाथ नहीं आया हूं उन्हें यह बताना है कि मध्यप्रदेश सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ है।