---विज्ञापन---

राजस्थान

चोर पर उल्टा पड़ा उसी का दांव, रोशनदान में फंसा आधा शरीर; मुसीबत में छोड़ भाग गया साथी

चोर भले ही खुद को बेहद ही शातिर समझे लेकिन कभी-कभी उसका दाम इस कदर उल्टा पड़ जाता है कि उसी की जान पर बनती है ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा में भी हुआ जिसमें चोर अपने साथी के साथ चोरी करने तो पहुंच गया लेकिन एग्जॉस्ट फैन के गड्ढे में कुछ इस तरफ फंस गया कि उसकी जान पर बन आई, जब बचने के लिए उसने शोर मचाना शुरू किया तो वह पकड़ा भी गया.पढ़िये कोटा से कामेन्दु जोशी की रिपोर्ट.

Author Edited By : Bhawna Dubey
Updated: Jan 6, 2026 17:34

मामला सोमवार देर रात कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर इलाके में चोरी की कोशिश का है. एक चोर घर में घुसते हुए खुद ही फंस गया. रोशनदान के रास्ते दाखिल होने की कोशिश कर रहा चोर, किचन में लगे एग्जॉस्ट फैन के छेद में अटक गया और उसकी किस्मत ने यहीं साथ छोड़ दिया.

घटना 5 जनवरी की रात करीब 1:30 बजे की है. पीड़ित सुभाष कुमार रावत अपनी पत्नी के साथ खाटूश्यामजी दर्शन से लौटकर जैसे ही घर पहुंचे और मेन गेट खोलकर स्कूटी अंदर ले जाने लगे, तभी स्कूटी की रोशनी में किचन की ओर अजीब नजारा दिखा. एग्जॉस्ट फैन के रोशनदान में एक युवक आधा अंदर घुसा हुआ था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें; शादी को दिखावा नहीं, संस्कार बनाने की मुहिम; जयपुर से सामाजिक बदलाव की शुरुआत

शोर मचते ही चोर का साथी मौके से फरार हो गया, जबकि रोशनदान में फंसा चोर बाहर नहीं निकल सका. आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल आए. पकड़े गए आरोपी ने खुद को खतरनाक बताते हुए जान से मारने की धमकी दी और दावा किया कि उसके कई साथी आसपास मौजूद हैं.

---विज्ञापन---

परिजनों और पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना देने की कोशिश की. 100 और 112 नंबर पर कई बार कॉल करने के बाद पुलिस से संपर्क हो सका. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई.
तलाशी के दौरान आरोपी की जेब से एक कार की चाबी बरामद हुई. चाबी RJ20 UB 3418 नंबर की कार की बताई जा रही है, जिस पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था. पड़ोसी और एडवोकेट अमन सिंह ने बताया कि यह कार पहले भी गली में संदिग्ध हालात में घूमती देखी गई थी. कार पर पुलिस का स्टीकर और सफेद पर्दे लगे हुए थे, जिसकी शिकायत पहले भी बोरखेड़ा थाने में की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें;राजस्थान में बड़ा हादसा, जालौर में खाई में गिरी बस, 5 लोगों की मौत और 20 गंभीर घायल

फिलहाल फरियादी की शिकायत पर बोरखेड़ा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस फरार साथी सहित पूरे मामले की जांच में जुटी है. आधी रात की इस घटना ने एक बार फिर सतर्कता और पड़ोसियों की एकजुटता की अहमियत को साबित कर दिया.

First published on: Jan 06, 2026 04:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.