---विज्ञापन---

Karauli: अस्पताल के बाहर प्रसूता ने बच्चे को दिया जन्म, परिजनों ने चिकित्सको पर पैसे मांगने का लगाया आरोप

करौली से संतोष राजपूत की रिपोर्टः करौली जिले के मांसलपुर राजकीय सामान्य चिकित्सालय में चिकित्सकों की लापरवाही सामने आई है। डिलीवरी के लिए आई एक महिला का अस्पताल के बाहर ही प्रसव हो गया। बताया जा रहा कि महिला को डिलीवरी के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया था। लेकिन चिकित्सकों ने जबदस्ती प्रसूता महिला को जिला […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 11, 2023 09:59
Share :
Karauli maternity gave birth to child outside hospital

करौली से संतोष राजपूत की रिपोर्टः करौली जिले के मांसलपुर राजकीय सामान्य चिकित्सालय में चिकित्सकों की लापरवाही सामने आई है। डिलीवरी के लिए आई एक महिला का अस्पताल के बाहर ही प्रसव हो गया। बताया जा रहा कि महिला को डिलीवरी के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया था। लेकिन चिकित्सकों ने जबदस्ती प्रसूता महिला को जिला मुख्यालय के लिए रैफर कर दिया।

अस्पताल के बाहर प्रसव होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं परिजनों ने चिकित्सकों पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है। हालांकि इस मामले को लेकर सीएमएचओ ने ANM को एपीओ कर दिया है।

---विज्ञापन---

प्रसूता को डिलीवरी के लिए कराया था भर्ती

परिजनों ने बताया कि काली देवी पत्नी साहब सिंह निवासी केस पुरा मांसलपुर को परिजनों ने डिलीवरी के लिए सीएचसी मांसलपुर में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने प्रसूता को जबदस्ती करौली मुख्यालय के लिए रैफर कर दिया। प्रसूता जैसे ही अस्पताल के बाहर पहुंची तो उसको तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। प्रसव पीड़ा देख महिलाओं ने ही अस्पताल के बाहर प्रसव करवा दिया। महिला ने अस्पताल के बाहर ही बच्चे को जन्म दे दिया। वहीं परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा होने के बाद चिकित्सक बाहर निकल के आये।

प्रसव होने के बाद पहुंचे चिकित्सक

बता दें कि महिला का जब अस्पताल के बाहर प्रसव हो गया तो परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया। वहीं परिजनों ने इस घटना का पूरा वीडियो बना लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति और दो महिलाएं अस्पताल के बाहर प्रसूता को जमीन पर लिटाये हुए है। महिलाएं प्रसूता को कपड़े से ढक कर उसका प्रशव करा रही है।

---विज्ञापन---

वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रशव के दौरान एक महिला चिकित्सक उसको देखने जाती है लेकिन महिलाएं उसको देखने नहीं देती है। वीडियो में देख सकते है कि एक महिला चिकित्सक से कहती है कि बहनजी के मैंने हाथ जोड़े थे लेकिन बहनजी ने नहीं देखी। प्रशव के बाद एक चिकित्सक महिला के हाथ से बच्चे को ले जाते हुए नजर आ रहा है।

सीएमएचओ ने ANM को किया एपीओ

सीएमएचओ डॉ. दिनेश मीणा ने बताया कि सूचना मिली कि मासलपुर सीएचसी एक महिला का अस्पताल के बाहर प्रशव हुआ है। हमने वहां जाकर मामले की जांच की। जांच में प्रथम दृष्टया महिला ANM कमलेश की लापरवाही सामने आई है। सीएमएचओ ने महिला ANM को एपीओ कर दिया है। वहीं इस मामले को लेकर गम्भीरता से जांच की जा रही है। इसमें और भी किसी की लापरवाही सामने आयेगी उसके खिलाफ भी करवाई की जाएगी।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 11, 2023 09:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें