बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक बीकानेर और नोखा में तीन कारोबारी समूहों के 40 ठिकानों पर छापेमारी चल रही हैं। यह भी जानकारी मिली है कि ये कारोबारी T-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर गुजरात चुनावों में पैसे भेज रहे थे, इसकी शिकायत मिलने पर आयकर विभाग द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी मिली है कि बीकानेर के विभिन्न इलाकों और जोधपुर में आज सुबह से आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है। एक ही ग्रुप से अलग-अलग फर्मों में पार्टनर बताए जा रहे लोगों के यहां कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि बीकानेर के प्रमुख किराना व्यवसायी के यहां भी आयकर विभाग का सर्च अभियान जारी है।
खबर ये भी मिली है कि आयकर विभाग की करीब 20 गाड़िया मौके पर मौजूद है। इस कार्रवाई को आयकर विभाग के 250 से अधिक सदस्यों की टीम अंजाम दे रही है। झंवर के अलावा नाइट स्टार ग्रुप के जुगल राठी, चायल और दुग्गड़ ग्रुप पर भी आयकर विभाग ने छापे मारे है। आज अलसुबह से ही आयकर विभाग की टीमों ने सर्च शुरू कर दिया था।
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग को इन दोनों जिलों के कारोबारियों के यहां छापेमारी में बड़ी संख्या में धनराशि, लेनदेन के दस्तावेज, भारी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी मिलने की सूचना मिली है।