---विज्ञापन---

Hanuman Beniwal: RLP ने किया अजमेर डिस्काॅम का घेराव, बेनीवाल बोले- वसुंधरा के कहने पर किसी को वार्ड पंच का टिकट नहीं मिलता

अजमेर से संदीप टाक की रिपोर्टः राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को अजमेर में अजमेर विद्युत वितरण निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। बेनीवाल ने हजारों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ डिस्कॉम कार्यालय का घेराव भी किया। इससे पूर्व हनुमान बेनीवाल ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 21, 2023 10:27
Share :
Hanuman Beniwal

अजमेर से संदीप टाक की रिपोर्टः राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को अजमेर में अजमेर विद्युत वितरण निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। बेनीवाल ने हजारों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ डिस्कॉम कार्यालय का घेराव भी किया। इससे पूर्व हनुमान बेनीवाल ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर आम सभा को संबोधित किया और कांग्रेस व भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

आम सभा को किया संबोधित

आरएलपी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए अजमेर पहुंचे। जहां उन्होंने अजमेर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर आम सभा को संबोधित किया और भाजपा व कांग्रेस पर निशाना साधा। इसके बाद हनुमान बेनीवाल 6 किलोमीटर लंबा सफर तय कर डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यालय का घेराव किया।

---विज्ञापन---

किसानों को नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे बेनीवाल ने 2 किलोमीटर लंबे काफिले के साथ 6 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान हजारों की संख्या उनके समर्थक नारे लगाते हुए चल रहे थे। वहीं मीडिया से बातचीत में हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस राज में किसानों को बिजली नहीं मिल रही, बिजली की दरें लगातार बढ़ती जा रही है जिसको लेकर आज उन्होंने प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसानों को सिंचाई के लिए 8 घंटे बिजली दी जाए साथ ही बिजली की दरों में भी कमी की जाए।

पायलट को समय रहते मैदान में आ जाना चाहिए

नागौर सासंद ने कहा कि सरकार के कुशासन से जनता परेशान है, प्रदेश में लगातार वारदाते बढ़ती जा रही हैं, गैंगवार, हत्या व महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि वसुंधरा कि भाजपा में कोई हैसियत नहीं है उनके कहने से किसी को वार्ड पंच का टिकट भी नहीं मिलता। वहीं सचिन पायलट पर उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को समय रहते मैदान में आ जाना चाहिए वरना देर हो जाएगी।

---विज्ञापन---

पुलिस जाब्ता रहा मुस्तैद

आरएलपी की ओर से किये गए प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात था। जिसमें सीईओ उत्तर छवि शर्मा, सिविल लाइन थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार, क्रिश्चियन गंज थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत, यातायात डिप्टी राम अवतार सहित आला पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 21, 2023 10:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें