अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले से इस वक्त शर्मनाक खबर सामने आ रही है। जिले में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। पीड़िता की मंगलवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। बच्ची की मौत से आक्रोशित लोगों ने जमकर विरोध किया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, अन्य की तलाश की जा रही है। घंटाघर एसएचओ ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 28 अक्टूबर को हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था। बताया गया कि 27 अक्टूबर को उसी थाने का हिस्ट्रीशीटर श्यामलाल रात करीब 10 बजे उसकी बेटी को जबरन ले गया। जिसके बाद एक होटल में अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया।
इसके बाद सुबह करीब आठ बजे घायल अवस्था में उसे किसी जानकार के साथ अस्पताल में भर्ती कर फरार हो गया। युवती की मौत से आक्रोशित समाज के लोग 11 बजे बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। सोसायटी के नेता नौरतमल देंडवाल ने आरोपितों की गिरफ्तारी तक शव नहीं उठाने का ऐलान किया।
इधर, बीते मंगलवार को पीड़िता युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती की मौत से गुस्साए परिजनों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।