---विज्ञापन---

बच्ची को रस्सी से बांधा, गर्म चिमटे से दागा…. भगवान ऐसा पिता किसी को न दे

Father Tortured Daughter: राजस्थान के अजमेर जिले में एक शख्स ने अपने बच्चों को रस्सी से बांधकर उन्हें कई दिनों तक भूखा रखा। इसके बाद गर्म चिमटे से उन्हें दाग दिया।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Feb 3, 2024 17:00
Share :
ajmer news father tortured daughter
बच्ची को रस्सी से बांधा, कई दिनों तक भूखा रखा... फिर गर्म चिमटे से दागा

Ajmer News Father Tortured Daughter: (अजमेर से संदीप टाक की रिपोर्ट) राजस्थान के अजमेर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार किया, जिससे देखने वालों का कलेजा कांप जाए। यह शख्स कई दिनों से अपने पत्नी और बच्चों को यातनाएं दे रहा था। उसने अपने बच्चों और पत्नी को पहले तो जमकर पीटा, फिर उन्हें घर में रस्सी से बांध दिया और कई दिनों तक भूखा रखा। उसने बच्चों को गर्म लोहे के चिमटे से भी दागा।

कई बार बच्चों को चिमटे से दाग चुका है आरोपी

---विज्ञापन---

मामला क्रिश्चियन गंज थाना इलाके का है, जहां महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष हितेश्वरी टाक व पार्षद बीना टाक को महिला और उसके दो बच्चों के साथ क्रूरता की जानकारी मिली थी। जब वह आरोपी के घर पर पहुंचीं तो वह बच्चों और पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। आरोपी की पत्नी ने पार्षद को बताया कि उसका पति कई दिनों से इसी तरह की यातनाएं दे रहा था और कई बार गर्म चिमटे से भी दाग चुका है। दोनों बच्चों के शरीर पर भी किसी गर्म चीज से दागने के निशान थे।

7 साल पहले हुई थी शादी

---विज्ञापन---

पीड़ित महिला की आरोपी से 7 साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद से वह लगातार इसी तरह से उसे परेशान करता आ रहा है। आरोपी ने कई बार पत्नी को जान से मारने की धमकियां भी दी।

यह भी पढ़ें: चेन्नई में एडमिशन, कोटा में रहकर पढ़ाई; पुलिस जांच में छात्र की मौत का राज गहराया

छह माह की मासूम को दीवार पर फेंका

महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष हितेश्वरी टाक ने बताया कि आरोपी पति ने 6 महीने की मासूम बच्ची को दीवार पर भी फेंका था, जिससे उसको चोट आई थी। वहीं, महिला के शरीर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया था और उसे बेहोशी की दवाई दी जा रही थी। इतना ही नहीं, उन्हें तीन दिनों से खाना तक भी नहीं दिया गया।

बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

हितेश्वरी टाक ने बताया कि जब मुझे इसकी जानकारी मिली तो मैं महिला के घर पहुंची और उसके दोनों बच्चों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय लाई, जहां पर उनका इलाज किया गया और फिर उन्हें आश्रय स्थल भेज दिया गया । घटना के बाद अजमेर की क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करते हुए आरोपी पति के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह के एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने, पता चली हादसे की असली वजह

 

HISTORY

Edited By

Achyut Kumar

First published on: Feb 03, 2024 05:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें