हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर कुल्लू, मनाली, कांगड़ा, मंडी और शिमला जिलों में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. खराब मौसम के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है. कई जगहों पर लैंडस्लाइड और सड़कें बंद होने का खतरा बना हुआ है. नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: लंबा जाम, होटल फुल, सड़क पर फंसे लोग… सैलानियों के लिए मनाली बना मुसीबत
मनाली में स्कूल-कॉलेज बंद
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मनाली में आज सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है. स्थानीय प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया है. जिला प्रशासन ने माता-पिता से अपील की है कि वो अपने बच्चों को बिना वजह के घर से बाहर न निकलने दें और मौसम सामान्य होने तक सावधानी बरतें. लगातार बारिश के कारण मनाली और आसपास के इलाकों में पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ सड़कों पर यातायात ठप पड़ा है. प्रशासन ने पर्यटकों को पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करने से बचने और मौसम की जानकारी लेकर ही सफर करने की सलाह दी है.
उत्तर भारत में बदलने वाला है मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है, जिसका असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और आसपास के राज्यों में देखने को मिलेगा. इसके कारण कई इलाकों में बारिश हो सकती है और ठंड भी बढ़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले एक से दो दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे लोगों को ठंड ज्यादा महसूस होगी. राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. सुबह और रात के समय ठंड का असर ज्यादा रहेगा. वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा और आसपास के जिलों में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और सर्द हवाएं चलेंगी. किसानों के लिए ये मौसम थोड़ा नुकसानदायक भी हो सकता है, क्योंकि बारिश से फसलों पर असर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: कश्मीर-हिमाचल से उत्तराखंड तक 500 से ज्यादा सड़कें बंद, उड़ानें रद्द, ठंड से कांपा उत्तर भारत
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर कुल्लू, मनाली, कांगड़ा, मंडी और शिमला जिलों में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. खराब मौसम के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है. कई जगहों पर लैंडस्लाइड और सड़कें बंद होने का खतरा बना हुआ है. नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: लंबा जाम, होटल फुल, सड़क पर फंसे लोग… सैलानियों के लिए मनाली बना मुसीबत
मनाली में स्कूल-कॉलेज बंद
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मनाली में आज सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है. स्थानीय प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया है. जिला प्रशासन ने माता-पिता से अपील की है कि वो अपने बच्चों को बिना वजह के घर से बाहर न निकलने दें और मौसम सामान्य होने तक सावधानी बरतें. लगातार बारिश के कारण मनाली और आसपास के इलाकों में पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ सड़कों पर यातायात ठप पड़ा है. प्रशासन ने पर्यटकों को पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करने से बचने और मौसम की जानकारी लेकर ही सफर करने की सलाह दी है.
उत्तर भारत में बदलने वाला है मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है, जिसका असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और आसपास के राज्यों में देखने को मिलेगा. इसके कारण कई इलाकों में बारिश हो सकती है और ठंड भी बढ़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले एक से दो दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे लोगों को ठंड ज्यादा महसूस होगी. राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. सुबह और रात के समय ठंड का असर ज्यादा रहेगा. वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा और आसपास के जिलों में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और सर्द हवाएं चलेंगी. किसानों के लिए ये मौसम थोड़ा नुकसानदायक भी हो सकता है, क्योंकि बारिश से फसलों पर असर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: कश्मीर-हिमाचल से उत्तराखंड तक 500 से ज्यादा सड़कें बंद, उड़ानें रद्द, ठंड से कांपा उत्तर भारत