---विज्ञापन---

प्रदेश

नोएडा एयरपोर्ट के एयरोड्रोम लाइसेंस का रास्ता साफ, रनवे 28 पर विमान की सफल लैंडिंग

Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने संचालन से एक कदम दूर है. मंगलवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के विमान ने रनवे 28 पर सफल लैंडिंग की.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Nov 5, 2025 12:18

Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने संचालन से एक कदम दूर है. मंगलवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के विमान ने रनवे 28 पर सफल लैंडिंग की. इसके साथ ही एयरपोर्ट की कैलिब्रेशन प्रक्रिया पूरी हो गई, जिससे एयरोड्रोम लाइसेंस जारी होने का रास्ता साफ हो गया है.

रनवे 28 पर सफल लैंडिंग

सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर एएआई का विमान दिल्ली से उड़ान भरकर नोएडा एयरपोर्ट पहुंचा और रनवे 28 पर सफल लैंडिंग की. इस दौरान इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम, लोकलाइजर, ग्लाइड पाथ, नेविगेशन और कम्युनिकेशन सिस्टम्स की जांच की गई. सभी सिस्टम्स सही पाए गए.

रनवे 10 के बाद अब 28 पर भी टेस्ट सफल

एयरपोर्ट पर पिछले सप्ताह शुक्रवार को रनवे 10 की दिशा में कैलिब्रेशन प्रक्रिया की गई थी. मौसम खराब होने के कारण बृहस्पतिवार को टेस्ट रद्द कर दिया गया था. अब मंगलवार को रनवे 28 की ओर से भी परीक्षण सफल रहा. इससे एयरपोर्ट की दोनों दिशाओं की जांच पूरी हो चुकी है.

डीजीसीए को भेजी जाएगी रिपोर्ट

कैलिब्रेशन प्रक्रिया के दौरान इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (आईसीएओ) के मानकों के अनुसार एयर ट्रैफिक मूवमेंट ऑटोमेशन सिस्टम, कम्युनिकेशन सिस्टम, नेविगेशन उपकरणों और सर्विलांस सिस्टम का परीक्षण किया गया. सभी डेटा एकत्र कर महानिदेशालय नागर विमानन को रिपोर्ट भेजी जाएगी. डीजीसीए द्वारा रिपोर्ट की समीक्षा के बाद एयरपोर्ट को एयरोड्रोम लाइसेंस जारी किया जाएगा.

दिसंबर से शुरू हो सकती है विमान सेवा

एयरपोर्ट प्रबंधन को उम्मीद है कि डीजीसीए से लाइसेंस इसी माह जारी हो जाएगा. इसके बाद दिसंबर में घरेलू और कार्गो विमान सेवा शुरू हो सकती है. शुरुआत में दिन के समय उड़ानें संचालित होंगी. सभी उपकरणों की कार्यक्षमता सामान्य होने के बाद रात्रि कालीन उड़ानें भी शुरू की जाएंगी.

कैलिब्रेशन पूरी तरह सफल

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि रनवे 28 के आईएलएस सिस्टम की सफल कैलिब्रेशन के साथ यह प्रक्रिया पूरी हो गई है. डीजीसीए से जल्द ही एयरोड्रोम लाइसेंस मिलने की उम्मीद है. टेस्ट फ्लाइट पूरी तरह सफल रही.

ये भी पढ़ें: न्यू नोएडा बसाने के लिए जल्द तय होगा सर्किल रेट, 4 लेखपाल और 2 तहसीलदार के साथ खुलेगा प्राधिकरण का अस्थायी कार्यालय

First published on: Nov 05, 2025 12:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.