---विज्ञापन---

पुणे में डंपर ने 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत; मरने वालों में 2 मासूम बच्चे भी शामिल

Road Accident in Pune: फुटपाथ पर लोग सो रहे थे, जिन्हें एक डंपर कुचलते हुए निकल गया। हादसे में 3 लोगों की जान चली गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा महाराष्ट्र के पुणे में हुआ है। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 23, 2024 08:38
Share :
Maharashtra Pune Road Accident
फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गया डंपर।

Maharashtra Pune Road Accident: महाराष्ट्र के पुणे में बीत रात एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप ये घायल हुए हैं। मरने वालों में 2 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। हादसा पुणे के वाघोली शहर के केसनंद फाटा इलाके में रात करीब 12.30 बजे के आसपास हुआ। बताया जा रहा हैकि डंपर चालक नशे में धुत था। घायलों को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:हैवान बाप! एक साल के बेटे का सिर काटा; जानें अमेरिका के शख्स ने पत्नी और सास पर हमला क्यों किया?

---विज्ञापन---

फुटपाथ पर सो रहे थे 12 लोग

हादसे में घायल हुए सभी लोग मजदूर हैं। वह रविवार रात को ही काम के सिलसिले में अमरावती से आए थे। फुटपाथ पर कुल 12 लोग सो रहे थे, बाकी लोग फुटपाथ के किनारे एक झोपड़ी में सो रहे थे। इस दौरान भारी भरकम डंपर सीधे फुटपाथ पर चढ़ गया और सो रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े आए, जिन्होंने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर शवों को कब्जे में लिया।

यह भी पढ़ें:‘मैंने 2.5 करोड़ का गबन नहीं किया’; लिख ट्रेन के आगे कूदा बुलंदशहर का उप-डाकपाल, पटरी पर मिली लाश

---विज्ञापन---

घायलों की हालत खतरे से बाहर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा पुलिस थाने के सामने हुआ। आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घायलों की हालत अभी खतरे से बाहर है। आरोपी ड्राइवर का मेडिकल करा लिया गया है, ताकि पता चले की वारदात के वक्त वह नशे में था या नहीं? हादसे में मरने वालों की पहचान 22 साल के विशाल पुत्र विनोद पवार वय, एक साल की वैभवी पुत्री रितेश पवार वय और 2 साल के वैभव पुत्र रितेश पवार वय के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें:‘अर्थी सज गई, दुल्हन बनना था, मेंहदी सजानी थी’! मोहाली हादसे में मारी गई लड़की के मंगेतर की आपबीती

घायलों के नाम

1. जानकी दिनेश पवार (21)
2. रिनिशा विनोद पवार (18)
3. रोशन शशादू भोसले (9)
4. नगेश निवृत्ती पवार (27)
5. दर्शन संजय वैराळ (18)
6. आलिशा विनोद पवार (47)

यह भी पढ़ें:क्रिसमस का जश्न मातम में बदला, चर्च में मची भगदड़ में 10 लोगों की मौत; Nigeria में कैसे हुआ हादसा?

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Dec 23, 2024 07:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें