---विज्ञापन---

मुंबई

Pooja Khedkar Family Case : फोन ऑफ, ऑनलाइन भी नहीं किया कोई ट्रांजेक्शन, कहां गायब हो गए पूजा खेडकर के माता-पिता?

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में 13 सिंतबर को हुआ 'रोड रेज' का मामला अभी तक नहीं सुलझ सका है. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक को अगवा करने के आरोपी पूर्व आईएएस ट्रेनी पूजा खेडकर के पिता और उनके बॉडीगार्ड बीते रविवार से गायब हैं. नवी मुंबई पुलिस अभी भी उनके परिवार के सदस्यों की तलाश कर रही है. इसकी जानकारी नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने दी है. पुलिस ने ये भी बताया कि परिवार के सभी सदस्यों ने अपने-अपने फोन स्विच-ऑफ कर लिए हैं और रविवार से ऑनलाइन कोई भी ट्रांसजेक्शन नहीं किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 17, 2025 16:24
फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

Pooja Khedkar Family Case: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में 13 सिंतबर को हुआ ‘रोड रेज’ का मामला अभी तक नहीं सुलझ सका है. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक को अगवा करने के आरोपी पूर्व आईएएस ट्रेनी पूजा खेडकर के पिता और उनके बॉडीगार्ड बीते रविवार से गायब हैं. नवी मुंबई पुलिस अभी भी उनके परिवार के सदस्यों की तलाश कर रही है. इसकी जानकारी नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने दी है. पुलिस ने ये भी बताया कि परिवार के सभी सदस्यों ने अपने-अपने फोन स्विच-ऑफ कर लिए हैं और रविवार से ऑनलाइन कोई भी ट्रांसजेक्शन नहीं किया है.

नवी मुंबई के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम परिवार का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने सभी डिवाइस बंद कर दिए हैं और उनका नेटवर्क भी बंद आ रहा है. अब हम उनके बंगले के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि भागने के लिए किस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था.”

---विज्ञापन---

नवी मुंबई पुलिस ने पूजा के माता-पिता और उनके बॉडीगार्ड पर ट्रक क्लीनर का कथित तौर पर अपहरण करने का मामला दर्ज किया है, क्योंकि ट्रक ड्राइवर की गाड़ी उनकी एसयूवी से छू गई थी. वहीं, दूसरी ओर पुलिस टीम को उनके घर में प्रवेश करने से रोकने के आरोप में एक पुणे पुलिस ने एक अलग एफआईआर भी दर्ज की है.

एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें शक है कि आरोपी जल्द ही अग्रिम जमानत के लिए आवेदन करेंगे और जमानत मिलने तक फरार रहने की कोशिश कर सकते हैं. नवी मुंबई और पुणे पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें बनाई हैं.

---विज्ञापन---

कब और कैसे हुई थी रोड रेज की घटना?

बता दें कि 13 सितंबर को मुलुंड-ऐरोली रोड पर एक ट्रैफिक जक्शन पर एक कंक्रीट मिक्सिंग ट्रक पुणे नंबर की एक कार से हल्का सा छू गई थी. पुलिस के अनुसार, कार सवार दो लोगों का ट्रक चालक चंद्रकुमार चव्हाण और क्लीनर, 22 वर्षीय प्रह्लाद कुमार से झगड़ा हुआ था. उन्होंने कथित तौर पर प्रह्लाद कुमार को पुलिस स्टेशन ले जाने की बात कहकर जबरन अपनी गाड़ी में बिठा लिया. इस घटना के बाद चव्हाण कुमार को लगातार फोन करते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद ट्रक मालिक विलास धेरंग की शिकायत पर रबाले पुलिस स्टेशन में अपहरण का मामला दर्ज किया गया.

पुलिस जांच में सच आया सामने

नवी मुंबई पुलिस की जाँच में पता चला कि दोनों आरोपी में एक पूजा के पिता दिलीप थे, जो महाराष्ट्र सरकार के एक सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और जिन्होंने पहले विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़े हैं, और दूसरा उनका बॉडीगार्ड था. एसयूवी पूजा की माँ मनोरमा के नाम पर रजिस्टर्ड थी. उन्होंने ही शुरुआत में नवी मुंबई पुलिस टीम को अपने घर में घुसने से रोकने की कोशिश की थी.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त बढ़ाई पूजा खेडकर की अंतरिम राहत; साथ सख्त फैसले की चेतावनी

केंद्र सरकार ने पूजा खेडकर को किया था बर्खास्त

पिछले साल, केंद्र सरकार ने पूजा को आईएएस से बर्खास्त कर दिया था, क्योंकि संघ लोक सेवा आयोग ने उनका चयन रद्द कर दिया था, क्योंकि उन्हें धोखाधड़ी और अन्य पिछड़ा वर्ग तथा विकलांगता कोटा का गलत लाभ उठाने का दोषी पाया गया था.

First published on: Sep 17, 2025 04:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.