---विज्ञापन---

दूसरी शादी के बाद भी पति से दूर जाने को तैयार नहीं हुई पहली पत्नी, अब दोनों के साथ ऐसे समय बिताएगा शख्स

Ujjain man second marriage: दूसरी बार शादी करने में कई बातों को देखने पड़ता है और जब पहली पत्नी जिंदा हो तो तब तो यह मामला और गंभीर हो जाता है। हालांकि, एक मामला लोकल काउंसलिंग और मैडिटेशन सर्विसेज के पास पहुंचा है, जो अब चर्चा में है। दरअसल, यह मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 26, 2023 17:42
Share :
shaadi ki news

Ujjain man second marriage: दूसरी बार शादी करने में कई बातों को देखने पड़ता है और जब पहली पत्नी जिंदा हो तो तब तो यह मामला और गंभीर हो जाता है। हालांकि, एक मामला लोकल काउंसलिंग और मैडिटेशन सर्विसेज के पास पहुंचा है, जो अब चर्चा में है। दरअसल, यह मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन का है, जहां के एक व्यक्ति ने हाल ही में अपनी पहली पत्नी के जीवित होने के बावजूद दूसरी बार शादी की है। इस शादी को लेकर तब और बातें होने लगी, जब तीनों कैसे एक साथ रह सकेंगे, इसको लेकर निर्णय हुआ।

अब पति दोनों पत्नियों के साथ हर महीने नें 15-15 दिन बिताएगा। दूसरी बार शादी करने के बाद, न तो पुरुष और न ही उसकी पहली पत्नी अलग होना चाहते थे और अंततः मामला लोकल काउंसलिंग और मैडिटेशन सर्विसेज के पास पहुंचा और उनसे राय मांगी गई कि इस मुद्दे को कैसे हल किया जा सकता है? और अंत में सभी पक्षों को खुश करके भेजा गया।

साथ ही लिया गया ये निर्णय

आखिरकार एक निर्णय निकाला गया था कि आदमी एक महीने में 15-15 दिन दोनों पत्नियों के साथ रहेगा। इसके अतिरिक्त, यह निर्णय लिया गया कि व्यक्ति की पहली शादी से एक बच्चा है, तो वह बच्चे का भी खर्च वहन करेगा।

तलाक लेना चाहती थी पहली पत्नी, लेकिन

News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने 15 साल पहले पहली बार शादी की थी और कुछ ही समय बाद दोनों माता-पिता बन गए। हालांकि, पति और पत्नी के बीच अक्सर बहस होती थी जो इस हद तक बढ़ जाती थी कि उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी। हालांकि, अलग होने से पहले, कानूनी विवाद के दौरान उस व्यक्ति ने दूसरी बार शादी की और जब उसे पता चला कि उसने फिर से शादी कर ली है, तो उसकी पहली पत्नी उसके पास वापस लौट आई क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसका पति किसी अन्य महिला के साथ रहे।

दूसरी पत्नी हो गई नाराज

वहीं, मामला और बढ़ गया क्योंकि शख्स की दूसरी पत्नी उसकी पहली पत्नी को घर पर देखकर नाराज हो गई और वह अपने पैतृक घर वापस लौट आई। बाद में उस व्यक्ति और उसकी पहली पत्नी के बीच और भी बहसें हुईं, जिसके बाद उसने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जब पुलिस इस मुद्दे को हल नहीं कर सकी, तो स्थानीय परामर्श को मदद के लिए बुलाया गया और एक समाधान मिला जो सभी के लिए संतोषजनक था।

First published on: Aug 26, 2023 05:36 PM
संबंधित खबरें