---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

लाल पोटली में कैद है राजा रघुवंशी की हत्या का राज, मर्डर केस में अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में शिलांग पुलिस के हाथ एक नया सबूत लगा है, जिसमें राजा की हत्या का राज हो सकता है। शिलांग पुलिस ने इस सबूत को कोर्ट में पेश किया है और जल्दी ही इस पोटली के राज खोले जाएंगे। केस में अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jun 24, 2025 13:44
Sonam Raghuvanshi | Raja Raghuvanshi | Raj Kushwaha
शिलांग पुलिस को केस की जांच करते समय लाल रंग की पोटली मिली।

Raja Raghuvanshi Murder Latest Update: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया अपडेट सामने आया है। केस में अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसका प्रेमी राज कुशवाहा हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं। वहीं शिलांग पुलिस हत्याकांड से जुड़े सभी सबूत जुटा चुकी है। सोनम-राज समेत 5 आरोपी हत्या करने का गुनाह कबूल चुके हैं। वहीं शिलांग पुलिस के हाथ अब एक नया सबूत लगा है। साथ ही शिलांग पुलिस को सोनम के लैपटॉप की तलाश है।

यह भी पढ़ें:कौन हैं शामली के DM अरविंद चौहान? जो बुजुर्ग महिला के लिए घुटनों पर बैठे

---विज्ञापन---

शिलांग पुलिस को नया सबूत क्या मिला?

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही शिलांग पुलिस की SIT की जांच में अहम लाल पोटली सामने आई है। कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाते समय सबूतों की लाल पोटली का फुटेज सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, इसी लाल पोटली में राजा रघुवंशी की हत्या का राज बंद है। यह पोटली राजा की हत्या से जुड़ा अहम सबूत है। इसके अलावा सोनम के सेफ हाउस से लेकर कातिल गली तक के फुटेज समेत हर एक एविडेंस शिलांग पुलिस के पास मौजूद है। कोर्ट में सभी सबूतों को दिखाकर आरोपियों को शिलांग पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। इन्हीं सबूतों को दिखाकर आरोपियों की रिमांड ली जा रही है।

यह भी पढ़ें:ईरान का सबसे खतरनाक परमाणु ठिकाना है ये प्लांट, रेडिएशन लीक हुआ तो 5 देशों के लोगों की जाएगी जान

---विज्ञापन---

केस में ये 9 आरोपी गिरफ्तार

  • सोनम रघुवंशी
  • राज कुशवाहा
  • आनंद कुर्मी
  • आकाश राजपूत
  • विशाल चौहान
  • शिलोम जेम्स (सोनम का काला बैग छिपोन वाला)
  • चौकीदार बल्लू
  • ऑटो ड्राइवर सुनील (सोनम का काला बैग उस तक पहुंचाने वाला)
  • लोकेंद्र तोमर (फ्लैट का मालिक)

यह भी पढ़ें:ईरान में 3 नहीं 12 परमाणु ठिकाने, 5 पर इजरायल-अमेरिका ने किया हमला, जानें कौन-कहां और क्या काम?

23 मई को अंजाम दी गई थी वारदात

बता दें कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट राजा रघुवंशी की शादी सोनम रघुवंशी के साथ 11 मई को हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय की राजधानी शिलांग जाने के लिए निकले। 21 को गुवाहाटी में कामाख्या देवी के दर्शन करने के बाद दोनों शिलांग पहुंचे। वहां 23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या कर दी। सोनम और राज ने हत्या की साजिश रची। सोनम ने 23 मई की शाम को आकाश, विशाल और आनंद के साथ मिलकर राजा की हत्या करके शव खाई में फेंक दिया। 2 जून को राजा की लाश बरामद हुई। 9 जून को लापता सोनम को गाजीपुर से बरामद किया गया। सोनम की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड के राज खुलते चले गए।

First published on: Jun 24, 2025 01:31 PM

संबंधित खबरें