---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP में टूटा ब्रिज, पुल से बाइक सहित नीचे गिरे CRPF जवान ने इलाज के दौरान तोड़ा दम; PWD ऑफिसर सस्पेंड

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक पुल गिर गया. इस दौरान पुल के मलबे दबकर एक CRPF के पूर्व जवान देवेंद्र धाकड़ की इलाज के दौरान भोपाल में मौत हो गई. बता दें कि बाइक सवार देवेंद्र इस हादसे पुल के मलबे में दब गए थे. जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था.

Author By: Versha Singh Author Published By : Versha Singh Updated: Dec 1, 2025 18:42

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक पुल गिर गया. इस दौरान पुल के मलबे दबकर एक CRPF के पूर्व जवान देवेंद्र धाकड़ की इलाज के दौरान भोपाल में मौत हो गई. बता दें कि बाइक सवार देवेंद्र इस हादसे पुल के मलबे में दब गए थे. जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था.

जिले में बरेली-पिपरिया स्टेट हाइवे पर बना नयागांव का पुल 50 साल पुनारा था और इसका निर्माण 1980 में लोक निर्माण विभाग ने किया था. यह पुल लंबे समय से क्षतिग्रस्त था.

---विज्ञापन---

मिली जानकारी के अनुसार, पुल की मरम्मत के दौरान बरेली साइड का एक स्पान अचानक नीचे आ गिरा. इस दौरान पुल के नीचे करीब 8 मजदूर भी काम कर रहे थे. इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 2 बाइक सवार 4 युवक भी थे. इन घायलों का उपचार बरेली सिविल अस्पताल में जारी है. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक युवक देवेंद्र धाकड़ को भोपाल रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- भोपाल में बच्ची से रेप के आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश

---विज्ञापन---

इस हादसे के बाद हुई कार्रवाई

बता दें कि पुल के गिरने के बाद प्रशासन ने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए फील्ड स्टाफ मैनेजर एए खान को सस्पेंड कर दिया है, क्योंकि पुल के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी उन्हीं के पास थी.

First published on: Dec 01, 2025 05:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.