PM Modi in Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में बीजेपी ने पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीएम 27 जून को भोपाल आएंगे। जहां से वह प्रदेश को कई बड़ी सौगाते देंगे। ऐसे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक करके पीएम के दौरे की तैयारियों की शुरुआत कर दी है।
झाबुआ भी जा सकते हैं पीएम
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 27 जून को ही झाबुआ में होने वाले आदिवासियों के सिकल सेल कार्यक्रम में भी जा सकते हैं। जबकि राजधानी भोपाल में पीएम का रोड शो भी प्रस्तावित हैं। हालांकि अब तक पीएम के दौरे में क्या-क्या कार्यक्रम होगा। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
रोड शो पर मंथन
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करके भोपाल में होने वाले पीएम के रोड शो को लेकर भी मंथन किया है। जिसमें दो रूटों पर चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि या तो पीएम मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल तक रोड शो कर सकते हैं या फिर स्टेट हैंगर से कार्यक्रम स्थल तक रोड शो हो सकता है। हालांकि अब तक कार्यक्रम स्थल तय नहीं हुआ है।
वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
वहीं पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन राजधानी भोपाल से जबलपुर के बीच चलाई जाएगी। यह प्रदेश की दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। पहली ट्रेन दिल्ली से भोपाल के बीच चल रही है। इसके अलावा भी पीएम प्रदेश को कई बड़ी सौगाते दे सकते हैं।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि बीजेपी के कार्यकर्ता पीएम मोदी के रोड शो की मांग कर रहे हैं। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने शानदार काम किया है। जिसका लाभ देश में हर वर्ग को मिला है। ऐसे में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी के कार्यकर्ता पीएम मोदी का जोरदार स्वागत करने की तैयारियों में जुटे हैं। यही वजह है कि पीएम मोदी से उनके रोड शो की इजाजत मांगी है, अगर पीएम की तरफ से इजाजत मिल जाती है तो फिर रोड शो आयोजित किया जाएगा।