MP News: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर हैं। सीएम शिवराज ने कृषक ब्याज माफी योजना की समीक्षा बैठक के बाद एक बड़ा फैसला लिया है। जिसका फायदा राज्य के किसानों को होगा। अब शिवराज सरकार किसानों को साल में 4 की जगह 6 हजार रुपए देगी।
बता दें कि शिवराज सरकार कृषक ब्याज माफी योजना के तहत प्रदेश के किसानों को हर साल 4 हजार रुपए देती थी। लेकिन सरकार ने अब इस योजना की राशि को बढ़ाने का फैसला किया है। सीएम शिवराज ने कहा कि अब यह राशि दो हजार रुपए बढ़ाई जाएगी और हर साल प्रदेश के किसानों को 6 हजार रुपए दिए जाएंगे। साल तीन किश्तों में दो-दो हजार रुपए की राशि डाली जाएगी।
बिना ब्याज के मिलेगा खाद-बीज
योजना की समीक्षा बैठक करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि ‘कृषक ब्याज माफी योजना में डिफाल्टर किसानों के खाते में डाली गई राशि के बाद अब वे किसान शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर खाद-बीज प्राप्त कर सकते हैं। सभी सोसायटियों में किसानों के लिए खाद और बीज की व्ययवस्था की जा रही है। जिसका लाभ किसान भाई उठा सकते हैं।
ब्याज किया गया माफ
बता दें कि कैबिनेट बैठक में 9 मई 2023 को कृषक ब्याज माफी योजना को स्वीकृति दी गई थी। योजना में 31 मार्च 2023 की स्थिति में डिफाल्टर कृषकों के ऊपर 2 लाख रूपए के ब्याज सहित अल्पकालीन एवं मध्यकालीन परिवर्तित ऋण की ब्याज राशि माफ किए जाने का प्रावधान है। योजना में 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर कृषकों के ऊपर बकाया ब्याज की राशि लगभग 2123 करोड़ रूपये माफ की गई है। जबकि अब शिवराज सरकार ने योजना की राशि बढ़ाने का फैसला किया है।