---विज्ञापन---

MP में टॉपर विद्यार्थियों को इस दिन मिलेगी लेपटॉप की राशि, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाजापुर जिले से ‘स्कूल चले हम’ अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सीएम शिवराज ने एक बड़ा ऐलान किया। सीएम जल्द ही बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों के खाते में लेपटॉप योजना की राशि ट्रांसफर करने वाले हैं। 20 जुलाई को आएगी राशि सीएम शिवराज ने […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 17, 2023 18:48
Share :
mp news
mp news

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाजापुर जिले से ‘स्कूल चले हम’ अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सीएम शिवराज ने एक बड़ा ऐलान किया। सीएम जल्द ही बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों के खाते में लेपटॉप योजना की राशि ट्रांसफर करने वाले हैं।

20 जुलाई को आएगी राशि

सीएम शिवराज ने कहा कि ‘प्रदेश के हर बच्चे की अच्छी शिक्षा के लिये सरकार हर आवश्यक सुविधा दे रही है। शिक्षण-शुल्क, गणवेश, मध्यान्ह भोजन, साइकिल, स्कूटी, लेपटॉप आदि प्रदाय किये जा रहे है। कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिये 25 हजार रूपये राशि प्रदान की जाएगी। कक्षा 5 से 6 में तथा कक्षा 8 से 9 में प्रवेश पर दूसरे गांव के स्कूल में जाने के लिये बच्चों को साइकिल प्रदाय की जाती है। इसके लिये उनके खाते में 4 हजार 500 रूपये की राशि डाली जाएगी। आगामी 20 जुलाई को मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरण के लिये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।’

---विज्ञापन---

9000 सीएम राईज स्कूल खुल रहे हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘प्रदेश में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके लिये प्रदेश में 9 हजार सीएम राईज स्कूल खोले जा रहे हैं, जिनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। यह विद्यालय सर्वसुविधायुक्त होंगे। स्मार्ट क्लास में दिल्ली और मुंबई के शिक्षक भी बच्चों को पढ़ा सकेंगे। ‘अटल टिंकरिंग लेब’ बच्चों में नवाचार और रचना कौशल बढ़ाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में नई शिक्षा नीति लागू की गई है जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जा रहा है। सीएम राईज स्कूल इसी उद्देश्य के साथ खोले गये हैं। जिसमें उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएगी।’

सबको स्कूल जाना है 

इस दौरान सीएम ने कहा कि ‘सभी लोग मिलकर स्कूल चलें हम अभियान को सफल बनाएं। यदि हमारे आसपास का कोई भी बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है तो उसे स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करना है। शिक्षा के बिना जिन्दगी अधूरी है। व्यक्तित्व के निर्माण के लिए पढ़ाई जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज प्रदेश भर में जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति आदि विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों से बातचीत कर रहे हैं और विशेष कक्षाओं के माध्यम से उन्हें जीवन के अनुभवों से अवगत करवा रहे हैं। प्रदेश में साक्षरता क्षेत्र में नए अभियान की पहल भी की गई है।’

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 17, 2023 06:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें