---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

HUT के 16 संदिग्धों को भोपाल कोर्ट में किया गया पेश, 10 को 24 मई तक ATS रिमांड, 6 को भेजा जेल

MP News: विपिन श्रीवास्तव। कट्टरपंथी आतंकी संगठन HUT यानि हिज उल तहरीर के 16 संदिग्ध आतंकियों को आज भोपाल कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया। इनमें से 10 संदिग्धो को भोपाल कोर्ट ने 24 मई तक एटीएस को फिर से रिमांड पर सौंप दिया है, जबकि 6 की रिमांड पूरी होने के […]

Author Edited By : Arpit Pandey Updated: May 19, 2023 18:42
16 suspects accused of hut
16 suspects accused of hut

MP News: विपिन श्रीवास्तव। कट्टरपंथी आतंकी संगठन HUT यानि हिज उल तहरीर के 16 संदिग्ध आतंकियों को आज भोपाल कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया। इनमें से 10 संदिग्धो को भोपाल कोर्ट ने 24 मई तक एटीएस को फिर से रिमांड पर सौंप दिया है, जबकि 6 की रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।

तेलंगाना और एमपी से हुए थे गिरफ्तार

शुक्रवार को भोपाल समेत छिंदवाड़ा और तेलंगाना से गिरफ्तार किए गए 16 संदिग्ध आतंकियों को कड़ी सुरक्षा के बीच एटीएस ने अपर सत्र न्यायाधीश रघुवीर पटेल की कोर्ट में पेश में किया। एटीएस ने अन्य तथ्यों को सामने रखकर और पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड मांगी थी। एटीएस की मांग पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 10 संदिग्धों की रिमांड को 24 मई तक बढ़ा दिया है।

---विज्ञापन---

भोपाल कोर्ट ने 24 मई तक बढ़ाई गई रिमांड का बचाव पक्ष विरोध करते हुए नजर आया। बचाव पक्ष का कहना था कि 10 दिनों की रिमांड में एटीएस कोई मजबूत तथ्य नहीं उगला पाई है, जिसके चलते फिर से रिमांड पर सौपना उचित नहीं है। लेकिन कोर्ट ने 10 संदिग्धों को फिर से रिमांड पर भेजा है।

9 मई को हुए थे गिरफ्तार

दरअसल, 9 मई को मध्य प्रदेश एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश और तेलंगाना से 16 संदिग्धों को हिरासत में लिया था। जिसमें भोपाल से 10 एक छिंदवाड़ा से और तेलंगाना से 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। जिनके पास से HUT के कई संदिग्ध देश विरोधी दस्तावेज भी बरामद किए गए थे।

---विज्ञापन---

इनसे पूछताछ में कई खुलासे भी हुए हैं, इनमें से 3 संदिग्धों ने अपना धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपनाना और हिंदू लड़कियों को लव जिहाद में फंसाकर उनका भी धर्मान्तरण कराया। इनमे से भोपाल से सटे बैरसिया का रहने वाला सलीम उर्फ सौरभ भी सामिल है। बताया जाता है कि जाकिर नाइक के वीडियो देखकर सौरभ का ब्रेन वॉश हुआ था, उसने अपनी पत्नी को भी इस्लाम कबूल करवाया था। फिलहाल इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।

First published on: May 19, 2023 06:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.