---विज्ञापन---

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन नेताओं को दी सलाह, बोरिया बिस्तर बांधकर बॉलीवुड चले जाना चाहिए

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के बीच बयानबाजी और तीखी होती जा रही है। ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी से लेकर कमलनाथ तक सब पर निशाना साधा। सिंधिया ने कांग्रेस के कुछ नेताओं को बॉलीवुड जाने तक की सलाह दी है। बता […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Sep 9, 2023 13:15
Share :
mp news
jyotiraditya scindia target kamalnath

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के बीच बयानबाजी और तीखी होती जा रही है। ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी से लेकर कमलनाथ तक सब पर निशाना साधा। सिंधिया ने कांग्रेस के कुछ नेताओं को बॉलीवुड जाने तक की सलाह दी है। बता दें कि इस बार ग्वालियर-चंबल में सिंधिया की प्रतिष्ठा दांव पर हैं, ऐसे में वह यहां चुनाव की घोषणा से पहले ही सक्रिए नजर आ रहे हैं।

बोरियां बिस्तर बांधकर बॉलीवुड चले जाए

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर आईफा अवार्ड कराने की बात पर पलटवार करते हुए कहा ‘कांग्रेस के सभी नेताओं को अब बॉलीवुड चला जाना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस की यही सोच है आईफा कराने वाली। लेकिन बीजेपी महिलाओं, किसानों, मजदूरो और नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने 2018 में भी आईफा अवार्ड पर अपना ध्यान केंद्रित किया था और अब आप फिर कह रहे हैं कि सरकार बनने पर दोबारा आईफा अवार्ड कराएंगे। मुझे लगता है कांग्रेस को अपनी बोरिया बिस्तर बांधकर बॉलीवुड चला जाना चाहिए।’

सीएम शिवराज की नकल करती है कांग्रेस

वहीं जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हो रहे हमले और कांग्रेस के प्रदर्शन पर सिंधिया ने कहा ‘कांग्रेस की हम और आप कम बातें करें वही अच्छा है, जन आशीर्वाद यात्रा में पोस्टर लगवाना, नारेबाजी करना, यह कांग्रेसियों का क्या नाटक है। कमलनाथ जी कहते हैं, चुनाव एक उत्सव है प्रजातंत्र का तो फिर कोई उत्सव में पथराव करता है। कांग्रेस पोस्टर लगाती है, जेल भरती है, आप अपना करिए ना कौन रोक रहा है आपको। कांग्रेस की सदैव विचारधारा रही है अपनी लकीर लंबी मत खींचे, दूसरों की लकीरों को काटो। अब कांग्रेस फिर नकल कर रही हैं शिवराज जी की लाडली बहन योजना की नकल कर रही है।’

राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेस नेताओ पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा ‘एक तरफ जी20 का भारत प्रतिनिधित्व कर रहा है, दूसरी ओर ये लोग विदेश में जाकर देश की आलोचना कर रहे हैं। मुझे तो कांग्रेस पार्टी पर आश्चर्य होता है। इंडिया डॉट वाले 28 दल के लोग इकट्ठा हुए हैं, ये सभी एक लहर को देखते हुए इकट्ठा हुए है। लहर बीजेपी की नहीं, NDA की नहीं बल्कि 144 करोड़ जनता की है, जिसे देख ये सभी इकट्ठा हुए है। इसलिए मैं भी कहता हूं ये घमंडियां गठबंधन है।’

ये भी देखें: BJP Jan Ashirwad Yatra : Morena में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा शामिल हुए

First published on: Sep 09, 2023 01:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें