100 Students Fall ill Due to Food Poisoning in Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक सरकारी आवासीय स्कूल के 100 से ज्यादा छात्र एक साथ बीमार हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सभी छात्रों ने स्कूल हॉस्टल के मैस में खाना खाया था, जिसके बाद सभी बच्चों को फूड प्वॉइजनिंग हो गई। फिलहाल सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस और स्टाफ ने भर्ती कराए बच्चे
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, जबलपुर के रामपुर छापर क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल के छात्रों को सोमवार रात खाना खाने के बाद पेट में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद कई बच्चों को उल्टियां होने लगीं। एक साथ कई बच्चों की तबीयत खराब होने पर स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। स्टाफ ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से इन छात्रों को अस्पताल पहुंचाया।
MP: Over 100 students at Jabalpur Government school hospitalised with food poisoning
Read @ANI Story | https://t.co/bkCJyAlNJP#Jabalpur #MadhyaPradesh pic.twitter.com/4UcrKgqEjs
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) September 19, 2023
मैस का खाना खाने से बिगड़ी तबीयत
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि सरकारी स्कूल के छात्रों को सोमवार रात स्कूल के छात्रावास के मेस में खाना खाने के बाद फूड प्वॉइजनिंग हो गई थी। स्कूल स्टाफ, स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से छात्रों को अस्पताल भेजा गया।
सीएमओ ने बताया कब मिलेगी छुट्टी
बच्चों को जिला अस्पताल और एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी बच्चों की हालत स्थिर है। एहतियात के तौर पर बच्चों को अस्पताल में निगरानी में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि आज शाम तक बच्चों को छुट्टी दे दी जाएगी।