MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है, रामनिवास रावत को सीएम मोहन यादव के कैबिनेट में शामिल किया गया है। रामनिवास रावत ने सोमवार को राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली। रामनिवास रावत के शपथ लेने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल में एक नए सदस्य का आगमन हुआ है। प्रदेश के लोगों को अब कैबिनेट मंत्री होने के नाते रामनिवास रावत के काम अनुभव का लाभ मिलेगा। उनके अनुभव का लाभ क्षेत्र की जनता के साथ-साथ सरकार को भी मिलेगा। पिछड़े और विकास की संभावनाओं वाले क्षेत्र से प्रतिनिधित्व मिल रहा है।
श्री रामनिवास रावत जी को मंत्री पद की शपथ लेने पर मैं अपनी ओर से बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
---विज्ञापन---निश्चित ही आपके दीर्घ अनुभव का लाभ चंबल क्षेत्र के विकास के साथ ही मध्यप्रदेश को मिलेगा।
यशस्वी कार्यकाल हेतु शुभकामनाएँ : CM@DrMohanYadav51 #DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/DiFHALRRXZ
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 8, 2024
6 बार विधायक बन चुके है विधायक
बता दें कि, रामनिवास रावत श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से 6 बार विधायक चुने गए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले रामनिवास रावत 30 अप्रैल को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इसके पहले वह कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सोमवार को रामनिवास रावत शपथ लेने से पहले सीएम मोहन यादव ने रविवार शाम को राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की और उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार की जानकारी दी। भाजपा में रामनिवास रावत के आने से ग्वालियर-चंबल में पार्टी को चुनाव में काफी मजबूती मिली है।
यह भी पढ़ें: ‘हेल्थ सेक्टर में मध्य प्रदेश करेगा टॉप’, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताई पूरी योजना
ग्वालियर-चंबल में रामनिवास रावत की मजबूत
ग्वालियर-चंबल में रामनिवास रावत की मजबूत पकड़ ही है, जिसकी वजह से राज्य से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक रामनिवास रावत के नाम पर सभी ने मंजूरी दे दी। रामनिवास रावत के अलावा अभी मोहन सरकार में 4 और मंत्री पद खाली है, जिन्हें भरना है। मध्य प्रदेश सरकार में अभी 30 मंत्री है ज्यादा से ज्यादा 34 मंत्रियों की जरूरत है।