Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना को लेकर महिलाओं के लिए खुशखबरी है। 25 जुलाई से योजना के रजिस्ट्रिशेन फिर से शुरू होंगे। जिसके पंजीयन 20 अगस्त तक करवाए जा सकेंगे। इस बार राज्य शासन ने योजना के प्रावधानों में कुछ संशोधन किए हैं।
इन महिलाओं को भी मिलेगा लाभ
लाड़ली बहना योजना में दो किस्ते जारी हो चुकी हैं। अब योजना के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है। जिसमें 21 साल की शादीशुदा महिलाओं को भी लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा जिन महिलाओं के घरों में ट्रैक्टर हैं उन परिवारों की महिलाओं को भी इसका लाभ मिलेगा। जिनके खाते में 1000 रुपए की किस्त आना शुरू होंगे।
बता दें कि इन महिलाओं के योजना से जुड़ने के बाद प्रदेश की 18 लाख और महिलाओं को लाभ मिलेगा। अब तक 1.25 करोड़ महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा था। इन महिलाओं को जुड़ने के बाद राज्य सरकार पर योजना में 1 हजार 260 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।
ऐसा होगा दूसरे चरण में काम
- 21 से 23 साल की महिलाओं के रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई से होंगे
- 10 सितंबर को दूसरे चरण में 1 हजार रुपए की पहली किस्त जमा होगी
- 25 जुलाई से 25 अगस्त तक आपत्तियां ली जाएंगी
- 26 से 29 अगस्त तक आपत्तियों की जांच और निराकरण होंगे
- 31 अगस्त को आखिरी सूची जारी होगी
दो किस्त हो चुकी हैं जारी
बता दें कि योजना की पहली दो किस्त जारी हो चुकी हैं। जहां सीएम शिवराज ने जून को पहली किस्त जबलपुर से जारी की थी। जबकि योजना की दूसरी किस्त 10 जुलाई को इंदौर से जारी की थी। खास बात यह है कि सीएम शिवराज ने इस योजना की राशि चरणों में 3000 तक करने की बात कही है। जिसमें 1250 की किस्त तीसरे चरण में जारी की जा सकती है।