हेमंत शर्मा
MP Assembly Election 2023: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का 10 साल का राजनेतिक ‘वनवास’ आखिरकार खत्म हो गया। एक लंबे अंतराल के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने औपचारिक रूप से सोमवार को इंदौर-1 विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर विजयवर्गीय ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
नामांकन के शपथ पत्र में कई खुलासे
कैलाश विजयवर्गीय के नामांकन के शपथ पत्र में कई हैरान करने वाले खुलासे हुए है। जिसमें पश्चिम बंगाल में उनके खिलाफ दर्ज पांच प्रकरण से लेकर उनकी संपत्ति में हुई बढ़ोतरी का सारा ब्योरा दिया हुआ है। हालांकि, कैलाश विजयवर्गीय कहना है कि वो चुनाव जरूर जीतेंगे।
यह भी पढ़ें: हां मैंने अपनी मां को पीटा, 15 लाख रुपये नहीं दे रही थी…बुजुर्ग मां को पीटने वाले ने गुनाह कबूला, मुंह पर थप्पड़ पड़ा
10 सालों में कई गुना बढ़ी कैलाश विजयवर्गीय की संपत्ति
इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने शपथ पत्र में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया। जिसमें बताया गया है कि कैलाश विजयवर्गीय की संपत्ति 2013 से लेकर 2023 के बीच में कई गुना बढ़ गई है। कैलाश विजयवर्गीय के पास चल संपत्ति 2013 में 87 लाख रुपए थी जो आज बढ़कर 1 करोड़ 61 लाख रुपए हो गई है। इसके साथ ही कैलाश विजयवर्गी के पास 2013 में अचल संपत्ति 1 करोड रुपए थी जो बढ़कर 13 करोड़ से ज्यादा हो गई है। 2013 में उनकी कुल संपत्ति 1 करोड़ 87 लख रुपए थी जो बढ़कर 14 करोड़ रुपए हो गई है।
हमें पूरा विश्वास है: कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास के कारण पूरे मध्यप्रदेश में भाजपा की लहर है। हमें पूरा विश्वास है कि हम विधानसभा चुनावों में दो तिहाई बहुमत हासिल करके सूबे में फिर से अपनी सरकार बनाएंगे।’
(Klonopin)