---विज्ञापन---

मोबाइल मिले, चेहरे खिले, MP पुलिस 2 महीने में गुम हुए 101 लोगों के मोबाइल लौटाए

Gwalior News: ग्वालियर पुलिस ने बीते 2 महीने में चोरी हुए 23 लाख रुपए कीमत के मोबाइल 101 लोगों को लौटाए। जिन लोगों के मोबाइल चोरी या गुम हुए थे उन्हें जब अपने मोबाइल वापस मिले तो उनके चेहरे खिल उठे। पुलिस ने उन 2 छात्रों को भी सम्मानित किया है, जिन्हें सड़क पर मिले […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 17, 2023 19:19
Share :
Gwalior Police
Gwalior Police

Gwalior News: ग्वालियर पुलिस ने बीते 2 महीने में चोरी हुए 23 लाख रुपए कीमत के मोबाइल 101 लोगों को लौटाए। जिन लोगों के मोबाइल चोरी या गुम हुए थे उन्हें जब अपने मोबाइल वापस मिले तो उनके चेहरे खिल उठे। पुलिस ने उन 2 छात्रों को भी सम्मानित किया है, जिन्हें सड़क पर मिले मोबाइल को पुलिस के पास पहुंचाया था।

23 लाख रुपए थी मोबाइल की कीमत

बता दें कि ग्वालियर क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और जिला पुलिस ने मिलकर पिछले 2 महीनों के अंदर गुम या चोरी हुए 101 मोबाइल बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोनों की कीमत 23 लाख रुपए थी। सोमवार को जब लोगों को अपने गुम या चोरी हुए मोबाइल वापस मिले तो उनकी खुशी वापस लौट आई।

दरअसल, ग्वालियर में पिछले दिनों महिला बाल विकास अधिकारी, शिक्षक, वकील, ऑटो ड्राइवर, सेंट्रल कर्मचारी, मूर्तिकार, बुजुर्ग और किसान आदि के मोबाइल चोरी या गुम हुए थे। अपने मोबाइल पुलिस के जरिए वापस के लिए तो सभी खुश हो गए। इस दौरान ग्वालियर पुलिस ने छात्र राहुल माहौर और भरत लालावत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

छात्रों ने पुलिस को लौटा दिए थे मोबाइल

राहुल और भरत को एक कीमती मोबाइल सड़क पर पड़ा हुआ मिला था। जिसे उठाने के बाद मोबाइल लेकर ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल पहुंचे और पुलिस को मोबाइल सौंपकर इसके मालिक तक पहुंचाने की गुजारिश की। पुलिस ने इन दोनों छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों का कहना है कि उन्हें अच्छा काम करने के बाद सुकून मिला है साथ ही दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।

ग्वालियर से कर्ण मिश्रा की रिपोर्ट

First published on: Apr 17, 2023 07:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें