---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

इंदौर के पीथमपुर में बड़ा हादसा, गैस लीकेज से 3 लोगों की मौत

इंदौर के पीथमपुर में एक ऑयल कंपनी में बड़ा हादसा हो गया। कंपनी में गैस लीकेज हो गई। इससे कई कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। गैस से दम घुटने की 3 कर्मचारियों की मौत हो गई। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Sep 7, 2025 23:36
इंदौर के पीथमपुर में गैस लीकेज हुई।

मध्य-प्रदेश में रविवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। इंदौर के पास पीथमपुर में एक ऑयल कंपनी में गैस का रिसाव हुआ। इससे 3 लोगों की मौत हो गई। अभी मृतकों की संख्या बढ़ने की अशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी कंपनी में काम कर रहे थे, तभी हादसा हो गया। हादसे में कई कर्मचारी बेहोश हो गए। सभी को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया है। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने 3 कर्मचारियों को मृत घोषित कर दिया। इसमें सुनील, दीपक और जगदीश शामिल हैं।

बचाने गए कर्मचारी भी आए चपेट में

पीथमपुर के सेक्टर-3 में थाना बगदून क्षेत्र में श्री ऑयल कंपनी में रविवार रात 8:30 बजे हुआ। कंपनी के मैनेजर ने बताया कि काम करते समय अचानक गैस का रिसाव शुरू हुआ। तीन लोग इसकी चपेट में आ गए। दो अन्य कर्मचारी उन्हें बचाने गए। इससे वह भी गैस की चपेट में आ गए। प्रभावित हुए कर्मचारियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जालंधर के मेट्रो मिल्क में अमोनिया गैस लीक होने से मचा हड़कंप, फैक्ट्री में मची अफरातफरी

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना पर क्षेत्र के एडिशनल एसपी विजय डावर ने कहा कि फैक्टरी में पुलिस टीम भेजी गई है। पता लगाया जा रहा है कि कर्मचारियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा है या नहीं। साथ ही टैंक में जाते समय कर्मचारी की स्थिति क्या थी। कहा कि यदि कंपनी की लापरवाही पाई गई तो एक्शन लिया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पालघर में दवा कंपनी में गैस रिसाव, 4 की मौत

गत अगस्त को भोपाल में हुआ था लीकेज

बीते 14 अगस्त को भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया से क्लोरीन गैस लीक हुई थी। फैक्ट्री से क्लोरीन गैस के रिसाव से कई लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत भी सामने आई थी। हालांकि गनीमत रही कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अंकुर मेश्राम ने कहा कि फैक्ट्री के बेसमेंट में रखी पुरानी बोरियों के कारण यह गैस लीक हुई है। स्थानीय मजदूरों ने आग लगने की आशंका से धुआं निकलने की सूचना दी। गैस को बाहर निकालने के लिए एग्जॉस्ट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन बोरियों को हटाने के लिए सुरक्षा उपकरण लगाए गए।

First published on: Sep 07, 2025 09:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.