---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम होगा भोपाल का सबसे बड़ा फ्लाईओवर

Bhopal GG Flyover Bridge: मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर पर ट्रैफिक शुरू हो गया। भोपाल के गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर तक बने इस ब्रिज का उद्घाटन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jan 23, 2025 17:22
Bhopal GG Flyover Bridge
Bhopal GG Flyover Bridge

Bhopal GG Flyover Bridge (विपिन श्रीवास्तव): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सबसे बड़े फ्लाईओवर का सीएम मोहन यादव ने उद्घाटन किया। सबसे बड़ी बात यह है कि अब तक सरकारी होर्डिंग्स से लेकर पत्रों में यहां तक कि कार्यक्रम के मंच पर इस फ्लाईओवर का नाम जीजी एलिवेटेड कारिडोर रखा गया था, लेकिन आज सीएम मोहन यादव ने इसका नाम जीजी से बदलकर बाबा अंबेडकर के नाम का ऐलान कर दिया।

सीएम ने कहा कि हमने अंबेडकर जी के पंच तीर्थ की स्थापना की। अंबेडकर जी के जन्म स्थान मऊ में भी हमने पवित्र धाम बनाने का काम किया। अंबेडकर जी ने जहां दीक्षा ली, उसका अभी स्मारक बनाने का काम किया। जहां कार्य किया, वहीं शरीर त्यागा, जहां इंग्लैंड में पढ़ाई की, उन सभी पांच जगहों पर तीर्थ बनाने का काम पीएम मोदी ने किया है।

---विज्ञापन---

ऐसे में हम जब ब्रिज बना रहे हैं, इसलिए इस ब्रिज का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर करने की घोषणा करते हैं।

दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 154 करोड़ रुपये की लागत से बने भोपाल के सबसे बड़े फ्लाई-ओवर का उद्घाटन किया है, जिसे ‘अंबेडकर ब्रिज’ नाम दिया गया है। यह लंबा फ्लाईओवर शहर के ट्रैफिक मैनेजमेंट में सुधार लाने में मददगार होगा। इसके साथ ही पीक आवर्स में लोगों को राहत मिलेगी।

भोपाल शहर में मैदा मिल रास्ते पर गायत्री मंदिर से डीबी मॉल चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति चौराहा से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक बने फ्लाईओवर 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है। इससे करीब 60% ट्रैफिक का लोड कम होगा।

फ्लाई-ओवर से एक रास्ता डीबी मॉल चौराहे से भोपाल हाट (मंत्रालय मार्ग) की ओर जाता है, जिससे वल्लभ भवन और अरेरा हिल्स पर स्थित सभी राज्य स्तरीय कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को पीक आवर्स में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें- भोपाल को CM मोहन यादव की बड़ी सौगात, GG फ्लाईओवर का आज लोकार्पण, ये रहेंगे रास्ते बंद

First published on: Jan 23, 2025 05:20 PM

संबंधित खबरें