---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

Burhanpur में 15 लाख के गुटखा की चोरी का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के 3 आरोपी गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश की बुरहानपुर कोतवाली पुलिस ने स्टेडियम ग्राउंड के पास स्थित गुटखा व्यापारी की दुकान से पंद्रह लाख का पान मसाला चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों से एक पिकअप और 3 लाख का माल बरामद किया गया है। इस मामले में चार आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Dec 13, 2022 18:38

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश की बुरहानपुर कोतवाली पुलिस ने स्टेडियम ग्राउंड के पास स्थित गुटखा व्यापारी की दुकान से पंद्रह लाख का पान मसाला चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों से एक पिकअप और 3 लाख का माल बरामद किया गया है। इस मामले में चार आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

दरअसल, 2 नवंबर 2022 को व्यापारी आशीष बुधरानी ने कोतवाली थाने पर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें फरियादी ने बताया था कि कोई अज्ञात चोर उनकी पान मसाला की दुकान से रजनीगंधा पान मसाला पाउच के 34 कार्टून व ‘सिस्टम’पान मसाला की दो बोरी चोरी कर ले गए हैं। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया।

---विज्ञापन---

टीम ने जब घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए, उसमें आरोपी पिकअप से चोरी कर जामनेर होते हुए मालेगांव महाराष्ट्र जाते दिखे। इसके बाद टीम ने वहां की स्थानीय पुलिस से मदद ली और वाहन मालिक आसीफ पिता सईद अहमद निवासी रमजान पुरा मालेगांव को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में उसने अपने 6 साथियों के साथ चोरी की घटना करना स्वीकार किया। आसीफ की निशानदेही पर पुलिस ने मुजाहिद पिता शेख सलीम निवासी नागछाप मालेगांव और ईरफान पिता शेख ईसा उम्र 38 साल निवासी सिल्लौड को पकड़ा। साथ ही उनके कब्जे से चोरी में उपयोग की गई पिकअप और 3 लाख रुपए का माल जब्त किया।

---विज्ञापन---

इस मामले में अभी शेख ईमरान, शेख निसार, शेख सत्तार पिता शेख ईसा निवासी सिल्लौड और सोनू उर्फ सैय्यद हुसैन पिता सैय्यद हबीब निवासी मालेगांव फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Dec 13, 2022 06:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें