---विज्ञापन---

Indore: अमिताभ बच्चन ने की अपील, मेरा लिवर 75% खराब, आप समय रहते जांच जरूर कराएं

Amitabh Bachchan: विपिन श्रीवास्तव। बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने लोगों से अपनी सेहत का ध्यान रखने की अपील की है। अमिताभ बच्चन इंदौर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअली जुड़े। वहीं कोकिला बेन ने भी वर्चुअली जुड़कर अस्पताल के […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 18, 2023 10:43
Share :
amitabh bachchan told that his 75 percent liver is damaged
amitabh bachchan told that his 75 percent liver is damaged

Amitabh Bachchan: विपिन श्रीवास्तव। बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने लोगों से अपनी सेहत का ध्यान रखने की अपील की है। अमिताभ बच्चन इंदौर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअली जुड़े। वहीं कोकिला बेन ने भी वर्चुअली जुड़कर अस्पताल के लोकार्पण में हिस्सा लिया। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अहम किस्सा बताकर लोगों से खास अपील की।

और पढ़िए –Jaipur News: होमवर्क पूरा न करने पर टीचर ने आठ साल के बच्चे को दी ऐसी सजा, कांप जाएगी रूह

---विज्ञापन---

‘मेरा 75 प्रतिशत लिवर खराब’

उद्घाटन के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि ‘हमें हमारी सेहत की जांच समय रहते करनी चाहिए क्योंकि मुझे भी जांच से पता चला कि मेरा लिवर 75% खराब हुआ, मुझे बिना जांच के ब्लड दिया गया था, जिससे मैं हेपेटाइटिस B से पॉजिटिव हुआ था, लेकिन गलत ब्लड की वजह से मेरा 75 प्रतिशत लिवर खराब हो गया था। आज मैं 15% लिवर पर जीवित हूं। इसलिए समय रहते सभी को अपनी जांच करवानी चाहिए।’

बता दें कि अमिताभ बच्चन कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे। आज उन्होंने इंदौर में बताया कि ‘1982 में जब वह घायल हो गए थे तो ने एक व्यक्ति का ब्लड दिया गया जो कि हेपेटाइटिस-बी की बीमारी से पीड़ित था और उसकी जांच भी नहीं की गई थी, जिसके बाद सन 2006 में जब उन्होंने जांच कराई तब पता चला कि उसके ब्लड की वजह से उनका 75 फीसदी लिवर डैमेज हो चुका है।’ अमिताभ ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि सभी को अपनी जांच जरूर करवानी चाहिए।

और पढ़िए –MP News: सर्दी का सितम, इस शहर में हार्ट अटैक से पांच लोगों की मौत, डॉक्टर बोले-ठंड में रखें सावधानी

कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुए थे अमिताभ

अमिताभ बच्चन की कुली फिल्म 1983 में आई थी। फिल्म के एक सीन में पुनीत इस्सर के साथ एक फाइट सीन में अमिताभ बच्चन बुरी तरह घायल हो गए थे। जहां अंदरूनी ब्लीडिंग के कारण बिग-बी के शरीर में खून की काफी कमी हो गई थी। उन्हें चढ़ाने के लिए आनन-फानन में करीब 200 डोनर्स से 60 बोतल ब्लड इकट‌्ठा किया गया था, लेकिन इस दौरान एक लापरवाही हो गई, अमिताभ को एक हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित व्यक्ति का खून चढ़ा दिया गया था, जिसके बाद वे हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित हो गए थे। हेपेटाइटिस-बी के वायरस की वजह से ही उनका लिवर सिरोसिस हुआ था।

इंदौर को मिली बड़ी सौगात

इंदौर को आज एक बड़ी सौगात मिली है, शहर में शुरू हुए कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सभी विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, जिससे मरीजों को अब आसानी होगी। अब सभी तरह के मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना होगा।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 17, 2023 07:33 PM
संबंधित खबरें