---विज्ञापन---

प्रदेश

MP News: तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 3 की मौत, 7 गंभीर

बड़वानी: मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में मंगलवार सुबह बड़वानी से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल बड़वानी वरला थाना क्षेत्र के जामठि नदी पर अचानक एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 3 युवकों की मौके पर मौत हो गई […]

Author Published By : Siddharth Sharma Updated: Feb 7, 2024 18:34
पिकअप पलटी
पिकअप पलटी

बड़वानी: मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में मंगलवार सुबह बड़वानी से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल बड़वानी वरला थाना क्षेत्र के जामठि नदी पर अचानक एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 3 युवकों की मौके पर मौत हो गई वहीं 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

---विज्ञापन---

कबड्डी का मैच देखने जा रहे थे युवक

दरअसल ये घटना मंगलवार सुबह की है जब बड़वानी के वरला थाना क्षेत्र के जामठि नदी पर बने पुल पर एक पिकअप तेज़ रफ्तार में जा रही थी। इसमें 10 से भी ज्यादा युवक सवार थे। ये सभी युवक जिले के अंबा गांव में आयोजित किए जाने वाले कबड्डी के खेल को देखने के लिए जा रहे थे। खेल देखने के लिए जल्दी के चलते पिकअप चालक भी गाड़ी तेज़ी से चला रहा था कि अचानक उसका गाड़ी पर से संतुलन बिगड़ गया और पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।

3 की मौके पर हुई मौत, 7 बुरी तरह से घायल

पिकअप के पलटते ही उसमें सवार लोग उसके नीचे दब गए। वहीं घटना की आवाज़ सुनते ही आस पास लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने तुरंत पिकअप को उठाया और घायलों को बाहर निकाला। वहीं इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जलगांव के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। वहीं अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक घायलों में 2 लोगों की हालत बेहद नाजुक है।

---विज्ञापन---

(https://andeglobal.org/)

First published on: Aug 30, 2022 01:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.