---विज्ञापन---

Kerala Bus Accident: केरल में भीषण सड़क हादसा, 2 बसों की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 40 घायल

नई दिल्ली: केरल में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां के पलक्कड़ जिले 2 बसों की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पात में भर्ती कराया गया है। जहां कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में केएसआरटीसी बस में […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Oct 6, 2022 11:26
Share :
Kerala Bus Accident

नई दिल्ली: केरल में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां के पलक्कड़ जिले 2 बसों की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पात में भर्ती कराया गया है। जहां कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में केएसआरटीसी बस में सवार पांच छात्र, एक शिक्षक और तीन यात्री शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात पलक्कड़ के वडक्कनचेरी के पास मंगलम में स्कूली छात्रों को ले जा रही एक पर्यटक बस ने केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बस दलदल में गिर गई। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। करीब 38 घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई की हालत नाजुक बनी हुई है। लिहाजा मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें दिल्ली में एशिया के सबसे बड़े कपड़ा बाजार में आग, गांधी नगर मार्केट पहुंची दमकल की 30 गाड़ियां

अभी पढ़ें जलता हुआ रावण का पुतला लोगों की भीड़ पर गिरा, देखिए वीडियो वायरल

राज्य मंत्री एमबी राजेश ने बताया कि दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। फिलहाल इस बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 544 (NH-544) पर हुआ।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Oct 06, 2022 09:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें