यूपी के प्रयागराज में आयोजित माघ मेले में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में भारतीय रेलवे हर मुमकिन कोशिश कर रही है कि माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा में किसी तरह की अड़चन ना आए. इसी कड़ी में इंडियन रेलवे की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है. माघ मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के प्रयाग स्टेशन पर कई ट्रेनें 2 मिनट तक ठहर पाएंगी. ये फैसला 1 जनवरी से 20 फरवरी तक जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: Magh Mela 2026: व्यस्तता के कारण नहीं जा सकते हैं माघ मेला, घर पर पानी में गंगाजल डालकर करें स्नान, जानें विधि
‘मेला रेल सेवा-2026’ की शुरुआत
संगम नगरी में माघ मेले की शुरुआत 3 जनवरी से हुई जो 15 फरवरी तक चलेगा. पूर्वोतर रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ये फैसला लिया गया है ताकि उन्हें प्रयागराज पहुंचने में किसी तरह की परेशानी ना हो. साथ ही रेलवे ने इस बार स्मार्ट मूव लेते हुए ‘मेला रेल सेवा–2026’ डिजिटल पोर्टल तैयार किया है. इसके जरिए घर बैठे ही यात्रा और मेले से जुड़ी जरूरी जानकारियां मिल सकेंगी. ऐप के जरिए श्रद्धालु मेला स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल, स्टॉपेज, टिकट बुकिंग जैसी तमाम डिटेल्स मिलेंगी. इसके अलावा पैसेंजर्स को स्टेशन पर मौजूद विश्राम घर, वेटिंग रूम, पीने का पानी, शौचालय और बाकी जरूरी व्यवस्थाओं की जानकारी आसानी से मिल जाएगी.
ऐप में और क्या है खास?
मेला रेल सेवा में मेडिकल हेल्प के लिए भी स्पेशल ऑपशन हैं. मेला परिसर और रेलवे स्टेशनों पर मौजूद डॉक्टर्स, एंबुलेंस सर्विस और जरूरी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी उसमें मौजूद है, ताकि इमरजेंसी के वक्त तुरंत मदद मिल सके. स्टेशन गाइड सेक्शन के तहत प्रयागराज के सभी अहम रेलवे स्टेशनों के नक्शे, एंट्री और एग्जिट गेट, प्लेटफॉर्म की जानकारी और आसपास के रास्ते भी दिखाए गए हैं. इसके साथ ही लोस्ट एंड फाउंड सेंटर का अलग सेक्शन भी ऐप में मौजूद है. अगर मेले की भीड़ में किसी श्रद्धालु का सामान या कोई जरूरी वस्तु छूट जाती है, तो वह ऐप के जरिए उसकी जानकारी दर्ज कर उसे ट्रैक कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Magh Maas 2026: ये 4 त्योहार माघ मास को बनाते हैं सबसे खास, जानें महत्व और नियम










