Youtuber Jyoti Malhotra : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा को लेकर हरियाणा पुलिस ने रविवार को बड़ा खुलासा किया। जब जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था तब हरियाणा की फेसम यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी हाई कमीशन के एहसान उर रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी। हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने कहा कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को कथित तौर पर संवेदनशील जानकारी साझा करने और एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ लगातार संपर्क में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सेंट्रल एजेसी से इनपुट मिला था, जिसके आधार पर ज्योति को अरेस्ट किया गया। वह कई बार पाकिस्तान जा चुकी है और चीन भी गई है। अभी वह 5 दिनों की रिमांड में है।
यह भी पढे़ं : यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में नया खुलासा, पाकिस्तानी सीएम मरियम नवाज का लिया था इंटरव्यू
#WATCH | Hisar | “They were developing her (Jyoti Malhotra) as an asset. She was in touch with other YouTube influencers, and they were also in touch with the PIOs… She used to go to Pakistan, like on sponsored trips… She was in Pakistan before the Pahalgam attack, and the… pic.twitter.com/OD2wD1vzic
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 18, 2025
पाकिस्तान ने ज्योति के दौरे का उठाया था खर्च : SP
उन्होंने कहा कि जब जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोषों को निशाना बनाया था, तब ज्योति पाकिस्तानी हाई कमीशन के दानिश के संपर्क में थी। पाकिस्तानी लोग ज्योति मल्होत्रा को एक एसेट के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। वह जिसकी बार पाक गई, उसका खर्च पाकिस्तान ने दिया था। उसके साथ कुछ और लोगों को भी आइडेंटफाई किया गया है, जिसकी जांच चल रही है।
#WATCH | Jyoti, a resident of Haryana’s Hisar, has been arrested for allegedly sharing sensitive information and being in continuous contact with a Pakistani citizen.
SP Hisar Shashank Kumar Sawan says, “Modern warfare is not only fought on the border. The PIOs are trying to… pic.twitter.com/fFKP6KBSKK
— ANI (@ANI) May 18, 2025
व्यूज के चक्कर में दूसरे देश को भारत की सूचना देना गैरकानूनी : पुलिस अधीक्षक
एसपी ने आगे कहा कि जब ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान गई थी तो वहां कुछ बड़े लोगों से मिली थी, उस पहलू पर भी जांच पड़ताल चल रही है। वह इंटेलिजेंस एजेंसी के राडार पर थी। उसके सोशल मीडिया अकाउंट और सभी वाडियो की भी जांच की जा रही है। साथ ही ज्योति के बैंक अकाउंट, फोन नंबर और लैपटॉप की छानबीन की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि पुलिस रिमांड में ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ की जा रही है। आईटी सेल की टीम अलग-अलग एंगल में जांच कर ही है। व्यूज के चक्कर में दूसरे देश को भारत की सूचना देना गैरकानूनी है।
यह भी पढे़ं : देश से गद्दारी करने वाली Jyoti Malhotra कौन है? जिसने पाकिस्तान को दी खुफिया जानकारी