Haryana News: हिसार में बड़ा हादसा हुआ है। यहां गुरुवार शाम मिट्टी ढहने से उसमें दबकर 3 मजदूरों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक कापड़ो गांव में सीवरेज लाइन का काम चल रहा था। इस दौरान अचानक मिट्टी भरभराकर ढह गई। जिसमें वहां काम कर रहे तीन मजदूर दब गए।
और पढ़िए –जिस भाई को उंगली पकड़ कर चलना सिखाया, उसी भाई की पीट-पीटकर हत्या, वजह कर देगी हैरान
Haryana | Three labourers died after being buried under a pile of mud during the digging of a sewerage pipeline in the village Kapdo of Hisar today pic.twitter.com/C7TUBpx6vw
— ANI (@ANI) December 22, 2022
---विज्ञापन---
और पढ़िए – दिल्ली में 5 साल की बच्ची से रेप का मामला, महिला आयोग ने पुलिस को जारी किया नोटिस
आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बदहवास हालत में तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मरने वालों की पहचान बिहार के खगड़िया निवासी संतोष मांझी, सनोज मांझी और बलजीत के रूप में हुई है। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है।
पुलिस के अनुसार शाम करीब पांच बजे तक मजदूर सीवर लाइन से बाहर निकल रहे थे तो वहां पड़ी मिट्टी अचानक खिसक गई और तीनों मजदूरों के ऊपर गिर गई। बताया जा रहा है कि कई घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाने के बाद निकाला गया था। पुलिस परिजनों के बयान लेकर मामले में आगे की छानबीन में जुटी है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें