Gurugram Cyber Scam: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दंपति को पार्ट-टाइम जॉब के तहत फिल्मों की रेटिंग का काम कराने के नाम पर 76 लाख रुपये का चूना लगा है। पीड़ित दंपति ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस जांच में जुट गई है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिव्या नाम की महिला गुरुग्राम में एक एमएनसी में काम करती है। न्यू कॉलोनी की रहने वाली पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 25 फरवरी को मीरा नाम की एक महिला ने उसे टेलीग्राम पर पार्ट टाइम नौकरी का प्रस्ताव दिया था।
सोशल मीडिया पर दिया था कमाई का ऑफर
दो दिन बाद तेजस्वी नाम की एक अन्य महिला ने उसे व्हाट्सएप पर मैसेज करना शुरू किया। तेजस्वी ने पीड़िता को समझाया कि इस पार्ट टाइम नौकरी नौकरी के लिए बिटमैक्सफिल्म.कॉम ऐप पर फिल्मों की रेटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराए और रेटिंग शुरू करके पैसे कमाए।
पीड़िता ने कहा कि कॉलर ने मुझसे कहा, हर दिन कम से कम एक सेट पूरा करना होगा। हर एक सेट में 28 फिल्में रेट की जानी थीं। रेटिंग शुरू करने के लिए बताए गए एक खाते को 10,500 रुपये से रिचार्ज करना होगा। इसके बाद संदिग्ध ने कहा कि एक सेट पूरा होने के बाद वह अपना पैसा वापस ले सकती है।
इस वेबसाइट पर कुलवाया अकाउंट
पीड़िता ने आगे बताया कि आरोपी ने पैसे जमा करने के लिए एक अकाउंट नंबर भेजा। पीड़िता ने Bitmaxfilm.com पर अपना खाता बनाया और पैसे जमा करा दिए। इसके बाद पीड़िता को बताया गया कि उसे एक प्रीमियम टिकट मिला है। प्रीमियम टिकट के लिए मुझे कुछ और पैसे जमा कराने होंगे, नहीं तो उसका भुगतान नहीं होगा और खाता फ्रीज हो जाएगा।
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसने पहले 29,500 रुपये, फिर 82,541 रुपये जमा किए। इसके बाद शातिरों ने कहा कि उसे 30 टिकट पूरे करने थे, क्योंकि लेबल बढ़ गया है। इसके बाद आरोपियों ने अपनी बातों में फंसा कर महिला से 9,59,357 रुपये जमा करने के लिए कहा गया।
कई बार में जमा कराए इतने लाख रुपये
पीड़िता का आरोप है कि इसी तरह से लेबल बढ़ाते हुए आरोपियों ने कई बार में उससे ऐप के खाते में कुल 76,84,493 रुपये जमा करा लिए। इसके बाद महिला को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। अब पीड़िता ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने धोखाधड़ी की कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।