---विज्ञापन---

वडोदरा पुलिस ने तमिलनाडु की शातिर ‘गुलेल गैंग’ को दबोचा, अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में पहुंची थी चोरों की टोली

Gulel Gang Arrested In Vadodara: गुजरात की वडोदरा पुलिस ने गुलेल गैंग के एक बड़े गिरोह को पकड़ा है। इस गैंग के सदस्यों ने गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के साथ कई अन्य राज्यों में करीब 25 वारदातें कबूल की हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jan 10, 2025 16:52
Share :
Gulel Gang Arrested In Vadodara
Gulel Gang Arrested In Vadodara

Gulel Gang Arrested In Vadodara: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जामनगर में हुई प्री-वेडिंग इवेंट ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस प्री-वेडिंग इवेंट में देश-विदेश की तमाम नामी हस्तियां पहुंची थी, तो वहीं दूसरी तरफ नामचीन चोरों की टोली भी यहां वारदात को अंजाम देने पहुंची थीं। वडोदरा पुलिस द्वारा पकड़े गए एक अंतरराज्यीय गिरोह ने यह प्री-वेडिंग को निशाना बनाने की बात कबूली है। वडोदरा पुलिस की गिरफ्त में आए गैंग ने बताया है कि पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के चलते वह चोरी करने के अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाए थे।

​वडोदरा पुलिस की ज्वाइंट सीपी लीना पाटिल ने अनुसार, क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराज्यीय गैंग को पकड़ा है। तमिलनाडु के कुल 12 लोगों को अरेस्ट किया गया है। यह गैंग गुलेल से कार की खिड़की को तोड़कर चोरी करने में माहिर है। ज्वाइंट सीपी पाटिल ने बताया कि इस गैंग के सदस्य कारों से लैपटॉप, आईफोन, टैबलेट और नगदी चुराते थे। पाटिल ने दावा किया कि क्राइम ब्रांच ने इस गैंग को पकड़ने के बाद चोरी की 20 घटनाएं सुलझाई हैं। इसके साथ 10 लाख रुपये का चोरी का माल भी बरामद किया है।

---विज्ञापन---

प्री वेडिंग में भी चोरी का बनाया था प्लान 

​ज्वाइंट सीपी पाटिल ने कहा कि इस गैंग ने इन घटनाओं को गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, शिरडी, पुणे, नासिक समेत कई राज्यों में अंजाम दिया है। इस गिरोह का मुख्य सरगना जगन बाला सुब्रमण्यम सेवर है। इस गैंग ने देश के उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में भी चोरी का प्लान बनाया था। इसके लिए गिरोह के कुछ सदस्य जामनगर पहुंचे थे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद उन्होंने अपने पैर वापस खींचे थे।

​वडोदरा क्राइम ब्रांच ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। इसके बाद सभी को अजवा रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तमिलनाडु के रामजीनगर गांव के रहने वाले हैं। ये भी पेशेवर तरीके से चोरी करते हैं। पाटिल ने बताया कि यह चोरी के अपराध में शामिल होने वाली तीसरी पीढ़ी है। फिलहाल गिरोह के 12 सदस्यों को अरेस्ट कर लिया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  गुजरात की इस नदी में रहते हैं 300 से ज्यादा मगरमच्छ, जिनके शहर में होने जा रहा है यह बड़ा काम

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jan 10, 2025 04:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें