---विज्ञापन---

गुजरात

Vadodara: गुजरात के पुलिसवाले ने नशे में मारी टक्कर, हादसे के बाद वीडियो हुआ वायरल

गुजरात के वडोदरा जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक नशे में धुत PSI ने लोगों के साथ बदतमीजी करते हुए दिखाई दे रहा है। लोगों ने बताया कि PSI ने इस हालत में एक GST कमिश्नर और 2 महिला पुलिस को टक्कर मारी है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 25, 2025 14:31
Vadodara News

गुजरात के वडोदरा जिले से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कानून का रखवाला ही खुद कानून की धज्जियां उड़ा रहा है। दरअसल, यहां एक PSI ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके अलावा GST कमिश्नर और दो महिला पुलिसकर्मियों की गाड़ी को भी टक्कर मार दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में PSI नशे में धुत दिखाई दे रहा है, जिसे अपने भी होश नहीं हैं। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि PSI के पास काफी सारी शराब की बोतलें मिली हैं।

PSI ने दो महिला पुलिस को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार, नशे में धुत PSI ने सबसे पहले छानी फर्टिलाइजर के पास खड़ी गाड़ी को टक्कर मारी। इसके बाद नशे में धुत PSI ने अपनी गाड़ी से छुट्टी से घर लौटते समय एक GST कमिश्नर और दो महिला पुलिसकर्मियों की गाड़ियों को टक्कर मार दी है। इस हादसे के दौरान PSI की गाड़ी का एयरबैग भी खुल गया। इसके बाद लोगों ने नशे में धुत PSI को कार से बाहर निकाला और फुटपाथ पर लिटा दिया। इसके बाद लोगों ने वडोदरा पुलिस के राजपीपला जिला एसपी को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें: गुजरात के बुलेट प्रोजेक्ट पर ताजा अपडेट, पहले कहां दौड़ेगी और कब तक पहुंचेगी मुंबई

‘जो करना है कर लो…’

नशे में धुत PSI की पहचान वाई. एच. पढियार के रूप में हुई है, जो नर्मदा जिले के ट्रैफिक विभाग में काम कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि PSI वाई. एच. पढियार नशे की हालत में काफी तेज गाड़ी चला रहे थे। दुर्घटना के बाद लोगों ने PSI वाई. एच. पढियार को गाड़ी समेत पकड़ लिया। इस दौरान PSI ने एक युवक को थप्पड़ भी मारा और कहा कि ‘जो करना है कर लो…मैं किसी को डेमेज नहीं दूंगा।’ लोगों को PSI की कार में शराब की बोतलें भी मिलीं। लोगों ने PSI की हरकतों का एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। उम्मीद की जा रही है कि PSI पढियार के खिलाफ विभागीय जांच हो सकती है।

First published on: May 25, 2025 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें