---विज्ञापन---

Gujarat: सूरत नगर पालिका की कड़ी कार्रवाई, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर लगाया लाखों का जुर्माना

Surat Municipality Action Against Spitters:  गुजरात में महोत्सव के सभी जोनों में करोड़ों की लागत से पुल-सड़कों, सर्किलों की रंगाई-पुताई की गई, लेकिन पान-मसाला खाकर थूकने वालों ने इस सौंदर्यीकरण को खराब कर दिया।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 6, 2024 16:39
Share :
Surat Municipality Action On Spitters
Surat Municipality Action On Spitters

Surat Municipality Action Against Spitters: सूरत में पहली बार बड़ी संख्या में थूकने वालों पर कार्रवाई की गई है। नगर पालिका ने अलग-अलग क्षेत्रों में 9 लाख का जुर्माना लगाया है। दिवाली-न्यू ईयर समेत सड़क पर थूकने पर 5200 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है।

पुलों, डिवाइडरों, सड़कों और सर्किलों के पेंटवर्क को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के 4500 सीसीटीवी से अब 24 घंटे निगरानी की जाएगी। जिसके चलते पब्लिक जगहों पर थूकने वालों पर कार्रवाई की गई है।

---विज्ञापन---

सीसीटीवी की मदद से हुई कार्रवाई

गौरतलब है कि महोत्सव के सभी जोनों में करोड़ों की लागत से पुल-सड़कों, सर्किलों का रंग-रोगन किया गया था, लेकिन गुटखा खाकर थूकने वाले लोगों ने इस सौंदर्यीकरण को बिगाड़ दिया। इसके चलते सार्वजनिक स्थानों पर खबरें थूकने वालों के खिलाफ कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के 4500 कैमरों से निगरानी कर थूकने वालों को पकड़ा गया है।

सीसीटीवी के जरिए ऐसे 5200 लोगों पर 9 लाख का जुर्माना लगाया गया है। नगर पालिका का दावा है कि प्रदेश में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में थूकने वालों पर कार्रवाई की गई है। हालांकि, कार्रवाई के बाद भी ऐसे थूकने वाले सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसलिए नगर पालिका ने आने वाले दिनों में सख्ती बढ़ाने और जुर्माने की राशि डबल करने की तैयारी शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  ग्रीन एनर्जी सेक्टर में गुजरात फिर सबसे आगे; अब सोलर-विंड एनर्जी के लिए हासिल किया पहला स्थान

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 06, 2024 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें