Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Watch Video: भोलेनाथ को दंडवत प्रणाम करने पहुंचे ‘नंदी’ महाराज

Watch Video: ईश्वर के प्रति आस्था सिर्फ इंसानों में ही नहीं, बल्कि पशुओं में भी देखने को मिलती है। कई बार देखा गया है कि शिव मंदिरों में नाग (सांप) देखे जाते हैं। हनुमान मंदिरों में बंदर अजीबोगरीब व्यवहार करते दिखते हैं। ताजा मामला एक शिव मंदिर का है। यहां एक नंदी शिव मंदिर के […]

Watch Video: ईश्वर के प्रति आस्था सिर्फ इंसानों में ही नहीं, बल्कि पशुओं में भी देखने को मिलती है। कई बार देखा गया है कि शिव मंदिरों में नाग (सांप) देखे जाते हैं। हनुमान मंदिरों में बंदर अजीबोगरीब व्यवहार करते दिखते हैं। ताजा मामला एक शिव मंदिर का है। यहां एक नंदी शिव मंदिर के सामने दंडवत करते दिखाई दे रहा है। नंदी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नजारा देखने के लिए लग गई भीड़

जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो गुजरात के शिव मंदिर का है। सोशल मीडिया पर आए 12 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नंदी शिव मंदिर के सामने दंडवत प्रणाम कर रहा है। नंदी का मुंह मंदिर में स्थापित शिवलिंग की ओर है। नंदी की ओर से किए गए इस व्यवहार को देखने के लिए लोग जमा हो गए। इसी दौरान किसी ने अपने फोन से वीडियो बना लिया। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारे भी लगे। यह भी पढ़ेंः Watch Video: तीन घंटे तक टांग से लिपटा रहा सांप, वो अंदर तक गई कांप

रोजाना हनुमान मंदिर आता है बंदर

कुछ समय उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में दावा किया गया था कि एक बंदर एक हनुमान मंदिर में रोजाना सुबह सूर्योदय से पहले आता है। मंदिर की चौखट पर अपना माथा टेकता है, दर्शन करता है चला जाता है। दावा किया गया था कि ये सिलसिला कई वर्षों से जारी है।

'शिव नाम के जाप से बची महिला'

कुछ समय पहले यूपी के ही महोबा जिला से 28 अगस्त को भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक शेषनाग (कोबरा) महिला के पैर लिपट गया था। डरी हुई महिला भगवान शिव के नाम का जाप करती रही। हालांकि तीन घंटे कर सांप मंहिला की टांग से लिपटा रहा था, लेकिन उसने महिला का नुकसान नहीं पहु्ंचाया। देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---